कंफर्म!: Realme Narzo 90 सीरीज भारत में 16 दिसंबर को होगी लॉन्च, 7,000mAh बैटरी, AI Editor, और Sony कैमरा

Realme Narzo 90 Series india Launch Date Price Features
X

Realme Narzo 90 Series भारत  में 16 दिसंबर को लॉन्च होगी। 

Realme Narzo 90 और Narzo 90x भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। इनमें पावरपुल, 7000mAh बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग, AI Editor, Sony AI कैमरा और कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Realme भारतीय बाजार में नई स्मार्टफोन सीरीज Narzo 90 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में Narzo 90 और Narzo 90x मॉडल शामिल होंगे। कंपनी ने ऐलान किया है कि इन्हें भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

दोनों हैंडसेट पावरफुल 7,000mAh बैटरी से लैस होंगे। साथ ही इनमें AI Editor, AI Edit Genie जैसे शानदार एआई फीचर्स भी शामिल होंगे। जानिए इसकी लॉन्च डिटेल्स और फीचर्स।

Realme Narzo 90 की प्रमुख विशेषताएँ और डिज़ाइन

अमेजन पर लाइव लैंडिंग पेज के मुताबिक, Narzo 90 और Narzo 90x स्मार्टफोन भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। इन्हें खासतौर पर स्टूडेंट और प्रोफेशनल्स क्रिएटिव यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इनमें 7,000mAh बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग है, जो लम्बे समय तक उपयोग के लिए बैकअप प्रदान करता है। ब्रांड का दावा है कि इस बैटरी से लम्बे प्लेबैक सेशन, कॉल्स और गेमिंग का एक्सपीरियंस किया जा सकता है, और यह बायपास चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

डिस्प्ले में 4000 निट्स तक ब्राइटनेस है, जो विभिन्न लाइटिंग कंडीशंस में भी इसे पढ़ने योग्य बनाए रखता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है, जो इसके सेगमेंट में एक हाइलाइट के रूप में पेश किया जा रहा है। डिवाइस में Realme के AI Edit Genie और AI Editor फीचर्स भी होंगे।

आधिकारिक टीज़र्स में फोन को सफेद रंग के मॉडल में दिखाया गया है, जिसमें दाईं ओर काले-ग्रे-ऑरेंज ट्रिपल स्ट्राइप्स हैं, जो इसे एक यूनिक अपील प्रदान करते हैं। ड्यूरेबिलिटी के मामले में, फ़ोन IP66, IP68 और IP69-रेटेड बॉडी के साथ आने की पुष्टि हुई है।

Realme Narzo 90x की प्रमुख विशेषताएँ और डिज़ाइन

Realme Narzo 90x में भी वही 7,000mAh बैटरी और 60W चार्जिंग है, लेकिन यह मल्टीमीडिया और गेमिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक ट्यून किया गया है। इसमें 144Hz डिस्प्ले और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो बेहतर इंटरएक्शन और स्पष्ट दृश्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony AI कैमरा है और इसे पतला और स्टाइलिश बताया गया है। डिज़ाइन के मामले में, आधिकारिक टीज़र्स में हलके और गहरे नीले रंग के वेरिएंट्स दिखाए गए हैं, जिनमें RGB LED रिंग नोटिफिकेशन लाइट दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story