Realme GT 8 Pro: इतनी कीमत में आज होगा लॉन्च, वॉटप्रूफ बॉडी, 200MP कैमरा और मिलेंगे ये खास फीचर्स

Realme GT 8 Pro Launching Today
Realme GT 8 Pro: Realme GT 8 Pro आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी लॉन्च से पहले हैंडसेट की खूबियों और प्रमुख फीचर्स का खुलासा कर चुकी हैं। ब्रांड ने कंफर्म कर दिया है कि लॉन्च के बाद ग्राहक इस प्रीमियम फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीद सकेंगे। हैंडसेट में तेज-तर्रार Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में शानदार 200Mp का कैमरा दिया जाएगा, जो एकदम DSLR कैमरा जैसे फोटो खीचेगा। साथ ही फोन में BGMI से गेम खेलने और हैवी यूज के लिए 7000mAh की पावरफुल बैटरी लगी ह।
Realme GT 8 Pro में HyperVision AI चिप भी होगी। यह फोन 2K रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट होगा। लॉन्च में कुछ ही घंटे बाकी हैं, इसलिए यहां हम भारत में इसकी संभावित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme GT 8 Pro की भारत में संभावित कीमत
भारत में Realme GT 8 Pro की कीमत आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है। लेकिन Reliance Digital की एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इसकी कीमत ₹60,000 से ₹72,000 के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए इसे केवल अनुमान है। हालांकि कंपनी इस हैंडसेट को चीनी मार्केट में पहले लॉन्च कर चुकी है। जहां Realme GT 8 Pro की कीमत इस प्रकार थी:
- 12GB + 256GB: CNY 3,999 (लगभग ₹50,000)
- 16GB + 256GB: CNY 4,299 (लगभग ₹53,000)
- 12GB + 512GB: CNY 4,499 (लगभग ₹56,000)
- 16GB + 512GB: CNY 4,699 (लगभग ₹58,000)
- 16GB + 1TB: CNY 5,199 (लगभग ₹64,000)
Realme GT 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित)
Realme GT 8 Pro Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम करेगा और इसमें 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 7,000 निट्स की अल्ट्रा-हाई पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।
फोन में Ricoh GR-ट्यूनड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 200MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा जो 120x SuperZoom को सपोर्ट करेगा, साथ ही स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट में होल-पंच सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा।
प्रोसेसर और AI फीचर्स
यह स्मार्टफोन नवीनतम 3nm ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा, जिसे LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें Hyper Vision+ AI चिप भी शामिल है, जो प्रदर्शन और AI क्षमताओं को और बेहतर बनाती है।
कूलिंग सिस्टम और बैटरी
टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिए इसमें 7,000 sq mm का बड़े आकार का वैपर चेंबर (VC) कूलिंग सिस्टम दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 7,000mAh की Titan Battery मिलती है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह BGMI में 7.66 घंटे का प्लेबैक, YouTube पर 21.3 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 523.2 घंटे का स्टैंडबाई टाइम प्रदान कर सकती है।
फोन 120W Ultra Charge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन की बैटरी उपलब्ध कराने में सक्षम है। अन्य फीचर्स में IP69 रेटिंग शामिल है, जो धूल और पानी से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है, और फोन का वजन 214 ग्राम है, जिसमें प्रीमियम मेटल फ्रेम दिया गया है।
