200MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा Realme GT 8 Pro: मिलेगी 2K AMOLED डिस्प्ले; कीमत होगी इतनी

Realme GT 8 Pro 200MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च।
Realme का अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro पर काम कर रहा है। यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई डिटेल्स के मुताबिक, यह डिवाइस अनोखे डिजाइन, शानदार कैमरा अपग्रेड्स, नए प्रोसेसर और शक्तिशाली बैटरी के साथ दस्तक देगा।
इसमें शानदार 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में 2K AMOLED डिस्प्ले भी होगी। आइए अब हैंडसेट के सामने आए फीचर्स पर नजर डालें।
Realme GT 8 Pro के टीजर में सामने आई डिटेल्स
चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर, Realme ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में GT 8 Pro को टीज किया गया है। इसमें फोन के तीन अलग-अलग कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिखाए गए हैं। पहला डिजाइन रोबोट-इंस्पायर लगता है, जो बाज़ार में मौजूदा किसी भी फोन से बिल्कुल अलग है।
अन्य दो डिज़ाइनों में एक गोल आकार और एक आयताकार डिजाइन शामिल हैं। यह डिजाइन्स पहले सामने आई लीक्स की पुष्टि करते हैं। इसी महीने की शुरुआत में टिप्स्टर Digital Chat Station ने Realme GT 8 Pro की बैक साइड की एक तस्वीर पोस्ट की थी। Realme द्वारा टीज किया गया रोबोट-इंस्पायर डिजाइन उसी लीक की तरह लग रहा है।
हालांकि वीडियो में डिज़ाइन बदलता है, लेकिन कैमरों की पोज़िशन एक जैसी ही रहती है। ऐसा माना जा रहा है कि GT 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो LED फ्लैश लाइट प्लेसमेंट भी होंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस फोन में 200-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा होगा। अन्य दो सेंसरों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Realme GT 8 Pro: ग्लोबल लॉन्च डेट
Realme अगले महीने नवंबर चीन में GT 8 और GT 8 Pro लॉन्च करेगा। कंपनी ने इन दोनों डिवाइसेज के लिए पहले से ही प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। Realme ने पुष्टि की है कि GT 8 Pro, Qualcomm के नए लॉन्च किए गए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा।यह डिवाइस AnTuTu बेंचमार्क स्कोर में 4 मिलियन से अधिक का आंकड़ा पार करेगा। तुलना करें तो पिछले साल का GT 7 Pro 2.5 मिलियन से अधिक का स्कोर हासिल कर पाया था। सामने आई डिटेल्स के मुताबिक, GT 8 Pro में 2K AMOLED डिस्प्ले होगा जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz होगी, जबकि इसके पिछले वर्जन में 1.5K डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट था। इस बार डिवाइस में फ्लैट स्क्रीन दी जाएगी और डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होने की संभावना है।
Realme GT 8 Pro की भारत में लॉन्च डेट और कीमत
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अभी तक GT 8 Pro के ग्लोबल लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन संभावना है कि Realme नवंबर महीने में भारत में GT 8 के साथ-साथ GT 8 Pro को भी लॉन्च करेगा। इसकी कीमत GT 7 Pro के आसपास ही हो सकती है। GT 7 Pro भारत में ₹59,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ था।
