कंफर्म: Realme GT 8 और GT 8 Pro 21 अक्टूबर को होंगे लॉन्च, मिलेगी 7,000mAh+ बैटरी, 120W चार्जिंग

Realme GT 8 Pro
Realme GT 8 सीरीज लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि यह सीरीज 21 अक्टूबर को चीन में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में Realme GT 8 और GT 8 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे, दोनों ही Snapdragon 8-सीरीज़ चिपसेट से लैस होंगे। साथ ही इनमें, 7,000mAh+ की शक्तिशाली बैटरी, और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जानिए कीमत और अन्य फीचर्स।
Realme GT 8 Pro: स्पेसिफिकेशन
Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर होगा, जो लॉन्च के बाद OnePlus 15, iQOO 15, और Redmi K90 Pro जैसे फोन्स के साथ मुकाबला करेगा। इसमें एक R1 ग्राफिक्स चिप भी होगी, जो गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाएगी।
इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह Realme का पहला फोन होगा जो मशहूर कैमरा निर्माता Ricoh के साथ साझेदारी के बाद लॉन्च हो रहा है। इस Realme x Ricoh पार्टनरशिप के तहत, GT 8 Pro में पांच Ricoh GR-प्रेरित कलर प्रोफाइल्स मिलेंगे। इनमें पॉजिटिव फिल्म (Positive Film), नेगेटिव फिल्म (Negative Film), हाई कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एंड व्हाइट, स्टैंडर्ड, औऱ ब्लैक एंड व्हाइट शामलि है।
डिस्प्ले और बैटरी
फोन के फ्रंट में फ्लैट OLED 2K डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके अलावा इसमें 7,000mAh+ बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।
अन्य अफवाहों में एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक मेटल मिडिल फ्रेम, डुअल स्पीकर और बेहतर हैप्टिक फीडबैक के लिए एक X-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल हैं। फोन में एक स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल भी होने की उम्मीद है, जो इसकी इमेजिंग क्षमता को बढ़ाएगा।
स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के अलावा, Realme GT 8 में 6.6-इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है। इसमें एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और एक मेटल मिडिल फ्रेम भी शामिल होने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि रिको जीआर रंग प्रोफाइल और अनुकूलन मानक जीटी 8 पर भी उपलब्ध होंगे।
