Realme GT 8 Pro की पहली सेल शुरू: ₹5,000 तक सस्ता मिल रहा 200MP कैमरा फोन, जानें ऑफर प्राइस-फीचर्स

Realme GT 8 Pro First Sale Start in india gets 5000 rs Discount
X

Realme GT 8 Pro की पहली सेल भारत में शुरू हुई। 

Realme GT 8 Pro की भारत में पहली सेल शुरू हो गई। इसके तहत शॉपर्स हैंडसेट को पूरे 5 हजार की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन की सबसे बड़ी खासियत 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर है।

Realme GT 8 Pro First Sale Start: रियलमी का लेटेस्ट पावर-पैक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro की भारत में पहली सेल शुरू हो गई है। यह डिवाइस शानदार 200MP कैमरा के साथ आता है। साथ ही डिवाइस में 7,000mAh की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है।

खास बात है कि फर्स्ट सेल ऑफर के तहत हैंडसेट पर ब्रांड हजारों रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इससे शॉपर्स इस मोबाइल को किफायती कीमत पर पा सकते हैं। जानिए इसका लॉन्च ऑफर प्राइस और फीचर्स के बारें में विस्तार से।

Realme GT 8 Pro: भारत में सेल शुरू

Realme GT 8 Pro की भारतीय बाजार में पहली सेल आज (25 नवंबर 2025) दोपहर 12 बजे IST से लाइव है। यह हाई-एंड डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे दो रंग विकल्पों में : Dairy White और Urban Blue पेश किया गया है।

इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत ₹72,999 और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत ₹78,999 रखी गई है। इसके अलावा, Realme ने GT 8 Pro Dream Edition भी लॉन्च किया है, जो Aston Martin Racing Green रंग और 16GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इसकी कीमत ₹79,999 है।

Realme GT 8 Pro: लॉन्च ऑफ़र

Realme GT 8 Pro पर लॉन्च ऑफर के तहत धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि शॉपर्स इस हैंडसेट को ICICI, HDFC और SBI कार्ड के लिए जरिए खरीदते हैं तो पूरे ₹5,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं, यदि आप एकमुश्त राशि में फोन को नहीं खरीद पातें है, तो 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, ऑनलाइन खरीदारों के लिए मुफ्त Deco सेट भी दिया जाएगा।

Realme GT 8 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी GT 8 प्रो में 6.79 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है, इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 nits है और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 SoC लगा है। इस मॉडल में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑप्टिक्स के लिए, रियर में 50MP (मेन) + 50MP (अल्ट्रावाइड) + 200MP (पेरिस्कोप टेलीफोटो) रिको GR एंटी ग्लेयर लेंस के साथ है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP शूटर है। दूसरे खास फीचर्स में Android 16 OS पर आधारित Realme UI 7 कस्टम स्किन, ब्लूटूथ 6, WiFi 7, इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर और पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story