Realme ला रहा धाकड़ फोन: मात्र 15 मिनट में हो जाएगा 50% चार्ज, जानें कब होगा लॉन्च

Realme Gt 7 series
X

कंपनी का दावा है कि फोन मात्र 15 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा।

रियलमी भारत में नया शक्तिशाली फोन Realme GT 7 को 27 मई को लॉन्च करेगा। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस मात्र 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा।

Realme GT 7 Launched Date: रियलमी भारत में नया पावरफुल फोन लॉन्च करने जा रहा है। इसका नाम Realme GT 7 है, जो 27 मई 2025 को लॉन्च होगा। इसमें 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे यह मात्र 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट से लैस होगा, जो हाई परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए परफेक्ट है। फोन में 6.78 इंच का 144Hz OLED डिस्प्ले और GT Boost मोड जैसी फीचर्स भी शामिल हैं। यहां हम इस लेटेस्ट फोन की अब तक सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

Realme GT 7: फीचर्स और खासियत
कंपनी ने आने वाले Realme GT 7 फोन के प्रोसेसर की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट पर रन करेगा। यह चिपसेट X4 प्राइम कोर का उपयोग करता है और कहा गया है कि यह Snapdragon 8 Gen 3 SoC के समान प्रोसेस नोड पर बना है। दावा किया गया है कि इस फोन ने AnTuTu स्कोर में 2.45 मिलियन से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

Realme का दावा है कि GT 7 हैंडसेट एक सपोर्टेड GT Boost मोड को सपोर्ट करेगा और छह घंटे तक स्थिर 120FPS BGMI गेमप्ले प्रदान करेगा। कहा गया है कि फोन "मिलीसेकंड-लेवल परफॉर्मेंस अलोकेशन सटीकता" से लैस होगा और "कम बिजली खपत और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के साथ अल्ट्रा-स्मूद गेमप्ले" सुनिश्चित करेगा। Realme GT 7 के आधिकारिक लाइव पेज के अनुसार, फोन का डिस्प्ले 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।

Realme GT 7 में 10 प्रतिशत सिलिकॉन एनोड के साथ 7,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा किया गया है कि यह हैंडसेट को 1 से 50 प्रतिशत तक सिर्फ 15 मिनट में चार्ज कर सकती है। यह 7.5W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। फोन में एक समर्पित बैटरी-केंद्रित चिप होगी, जो 95 प्रतिशत तक कम ओवरहीटिंग और तीन गुना तक बैटरी लाइफ सुनिश्चित करेगी। Realme GT 7 IceSense Black और IceSense Blue रंगों में आएगा। यह थर्मल मैनेजमेंट के लिए IceSense Graphene तकनीक को सपोर्ट करेगा। साथ में आने वाला Realme GT 7T वेरिएंट काले, नीले और पीले रंगों में उपलब्ध होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story