Realme GT 7, GT 7T और GT 7 Dream Edition भारत में लॉन्च: जानें 120W फास्ट चार्जिंग वाले इन स्मार्टफोन में क्या है खास?

Realme GT 7, GT 7T and GT 7 Dream Edition Launch in india
X

Realme GT 7, GT 7T and GT 7 Dream Edition Launch in india

Realme ने मंगलवार को भारत और वैश्विक बाजारों में अपनी नई GT सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन – Realme GT 7, Realme GT 7T, और Realme GT 7 Dream Edition लॉन्च किए है।

Realme GT 7 Series Launch: Realme ने मंगलवार को भारत और वैश्विक बाजारों में अपनी नई GT सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन – Realme GT 7, Realme GT 7T, और Realme GT 7 Dream Edition लॉन्च किए है। इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity प्रोसेसर, 7,000mAh बैटरी, और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Realme GT 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, Realme GT 7T में डुअल रियर कैमरा यूनिट है। जबकि, Realme GT 7 Dream Edition को Aston Martin F1 टीम के साथ मिलकर डिज़ाइन किया गया है। आइए अब इन तीनों शक्तिशाली स्मार्टफोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में जानें...

इन तीनों फोन की भारत में कीमत

Realme GT 7 की कीमत:

  1. ₹39,999 – 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
  2. ₹42,999 – 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  3. ₹46,999 – 12GB RAM + 512GB स्टोरेज

रंग: IceSense Black, IceSense Blue

Realme GT 7T की कीमत:

  1. ₹34,999 – 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
  2. ₹37,999 – 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  3. ₹41,999 – 12GB RAM + 512GB स्टोरेज

रंग: IceSense Black, IceSense Blue, Racing Yellow

बैंक ऑफर के साथ कीमतें:

  1. Realme GT 7: ₹34,999 से शुरू
  2. Realme GT 7T: ₹28,999 से शुरू

सेल शुरू: 30 मई, दोपहर 12 बजे से (Amazon और Realme की वेबसाइट पर)

Realme GT 7 Dream Edition:

  1. ₹49,999 – 16GB RAM + 512GB स्टोरेज

रंग: Aston Martin Racing Green

सेल शुरू: 13 जून

Realme GT 7 के फीचर्स
Realme GT 7 में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर से लैस है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है – 50MP Sony IMX906 मुख्य सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो 4K @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग करता है, जबकि रियर कैमरा 4K स्लो मोशन को 120fps पर सपोर्ट करता है।

फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिर्फ 40 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। इसमें AI Glare Removal, AI Landscape+ और AI Translator जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। अन्य फीचर्स में IP69 रेटिंग, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, NFC और Smart Bypass चार्जिंग शामिल हैं। इसका वजन 206 ग्राम है।

Realme GT 7T की विशेषताएं
GT 7T में 6.80-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट पर चलता है और इसमें 7700mm² का Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप है – 50MP Sony IMX896 मुख्य कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा। फ्रंट कैमरा 32MP का है।

यह भी 7,000mAh बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 6 और Bluetooth 6 शामिल हैं। इसका वजन 205 ग्राम है, जो इसे हल्का और बैलेंस्ड बनाता है।

Realme GT 7 Dream Edition की खूबियां
GT 7 Dream Edition को Aston Martin Aramco Formula One Team के साथ मिलकर डिज़ाइन किया गया है। इसमें Aston Martin का सिग्नेचर ग्रीन कलर, सिल्वर विंग लोगो और F1 इंस्पायर्ड कस्टम थीम्स, वॉलपेपर और आइकॉन्स शामिल हैं। बॉक्स में एक विशेष F1 कार-थीम SIM पिन और एक यूनिक केस भी दिया गया है।

इस मॉडल के फीचर्स GT 7 जैसे ही हैं लेकिन यह 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिससे यह और भी प्रीमियम बन जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story