Realme GT 7 सीरीज: ₹6,000 तक सस्ते हुए 32Mp सेल्फी कैमरा और 7,000mAh बैटरी फोन, 14 जून तक का मौका!

₹6,000 तक सस्ते हुए 32Mp सेल्फी कैमरा और 7,000mAh बैटरी फोन, 14 जून तक का मौका!
X

 Realme GT 7 and GT 7T Gets ₹6,000 Discount on Amazon

Realme GT 7 और GT 7T स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत ₹6,000 तक की छूट मिल रही है। यह सेल 14 जून तक Amazon और Realme India साइट पर लाइव है।

Realme GT 7 Series Gets Limited Time Offer: यदि आप कोई नया पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो सुनहरा मौका है। दरअसल, Realme ने अपने न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन GT 7 और GT 7T स्मार्टफोन्स पर सीमित समय के लिए बंपर छूट की घोषणा की है। इसे ‘Bestseller Day’ सेल कहा जा रहा है, जो मंगलवार यानी 10 जून से शुरू हुई है और 14 जून चलेगी। यह विशेष सेल Amazon और Realme India वेबसाइट पर लाइव है।

इस सेल के दौरान ग्राहक Realme GT 7 सीरीज पर जबरदस्त इंस्टेंट डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं। शक्तिशाली फीचर्स के साथ आने वाली Realme GT 7 सीरीज फोन को अभी आपके पास शानदार छूट के साथ खरीदने का मौका है। इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity चिपसेट और 7,000mAh की धाकड़ बैटरी उपलब्ध है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में शानदार 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

Realme GT 7 और Realme GT 7T सेल ऑफर्स प्राइस

Realme GT 7: इतना मिल रहा डिस्काउंट
Realme GT 7 फोन को इस समय ग्राहक ₹3,000 के बैंक ऑफर या ₹5,000 तक एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीद कर सकते हैं। ऑफर के बाद इनकी कीमतें इतनी रह जाती है-

  1. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹34,999 (रियल प्राइस: ₹39,999)
  2. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹37,999 (रियल प्राइस: ₹42,999)
  3. 12GB RAM + 512GB स्टोरेज: ₹41,999 (रियल प्राइस: ₹46,999)

Realme GT 7T: बंपर छूट
Realme GT 7T फोन अभी ₹3,000 के बैंक ऑफर या ₹6,000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। ऑफर के बाद इसकी कीमतें इस प्रकार है-

  1. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹28,999 (रियल प्राइस: ₹34,999)
  2. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹31,999 (रियल प्राइस: ₹37,999)
  3. 12GB RAM + 512GB स्टोरेज: ₹35,999 (रियल प्राइस: ₹41,999)

Realme GT 7 सीरीज की खासियत
Realme GT 7 सीरीज़ को देश में मई के अंत में लॉन्च किया गया था। फोन Realme UI 6.0 पर चलते हैं और इनमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी है। वेनिला मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400e चिपसेट मिलता है, जबकि Realme GT 7T डाइमेंशन 8400-मैक्स SoC से लैस है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story