Realme के नए फ्लैगशिप किलर फोन: 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी एंट्री, ब्रांड ने शेयर की डिटेल

Realme Gt 7 series
X

7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी एंट्री।

रियलमी अपने फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन Realme GT 7 और GT 7T को 27 को लॉन्च करेगा। यह दोनों फोन दमदार 7000mAH बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे।

Realme GT 7 Series: रियलमी ग्लोबली मार्केट में अपने शक्तिशाली दो नए स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्चकरने के लिए तैयार है। यह दोनों फोन वैश्विक बाजार में 27 मई को धमाल मचाने आ रहे हैं। ब्रांड के मुताबिक, इन दोनों फोन्स को “फ्लैगशिप किलर” बताया जा रहा है, जो परफॉर्मेंस फोक्स्ड होंगे। ब्रांड ने पहले ही दोनों फोन के डिजाइन का खुलासा कर दिया है। अब कंपनी ने यूजर्स के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने के लिए हैंडसेट की बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी से भी पर्दा उठा दिया है।

ब्रांड ने नए प्रोमो पोस्टर को शेयर कर बताया है कि आने वाले GT 7 और GT 7T दोनों स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही, ये दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे। हालांकि, अन्य स्पेसिफिकेशन अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किए गए हैं। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में फोन के अधिकतर सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। ऐसे में हम यहां फोन की अब कत सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें...


Realme GT 7 सीरीज कब होगी लॉन्च?
रियलमी नई GT 7 और GT 7T फोन को 27 मई को पेरिस में 1:30 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह हैंडसेट भारत समेत अन्य ग्लोबली बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल दोनों फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही फोन की कीमत को भी टीज किया जा सकता है।

Realme GT 7 सीरीज में क्या होगा खास?

नई जानकारी के अनुसार, GT 7 और GT 7T दोनों स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही, ये दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे। वहीं, Realme GT 7 और GT 7T को हाल के हफ्तों में गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि GT 7 आगामी डाइमेंशन 9400e चिपसेट के साथ आ सकता है, जबकि 7T डाइमेंशन 8400 द्वारा संचालित हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मॉडल में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.78-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। उम्मीद है कि वे Realme UI 6 के साथ Android 15 चलाएंगे।

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, Realme GT 7 में 50MP OIS मुख्य लेंस, 8Mp अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफ़ोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके विपरीत, GT 7T में OIS-असिस्टेड 50MP + 8MP का डुअल-कैमरा सिस्टम हो सकता है। दोनों फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है। जीटी 7टी येलो, ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा, जबकि जीटी 7 ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story