Realme C85 Pro: 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर 2 दिन चलेगा

Realme C85 Pro
रियलमी बजट सेंगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Realme C85 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में फोन के बैटरी फीचर्स को टीज किया गया है। इस टीजर के मुताबिक फोन में 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 2 दिन तक चलेगी। इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग भी जोड़ी जाएगी।
Realme के पिछले मॉडलों के आधार पर, आपको एक्टिव स्क्रीम टाइम में लगभग 10 से 12 घंटे तक का समय मिल सकता है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप फोन का कितनी अधिक इस्तेमाल करते हैं।
Realme C85 Pro: टीजर में सामने आए फीचर्स
Realme अपने नए C85 Pro के साथ बजट स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ को और बेहतर बनाने की तैयारी में है। वियतनाम से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फोन बिना ज्यादा भारी हुए ज्यादा टिकाऊ बनेगा और यही चीज इसे खास बना सकती है।
फोन का मुख्य फीचर इसकी 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जिसे लेकर Realme का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलेगी। यह बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ी जाएगी।
हालांकि फोन की मोटाई या वजन के बारें में अभी तक नहीं बताया है, लेकिन अब तक जिन फोन में 7,000mAh+ सिलिकॉन-कार्बन बैटरियां दी गई हैं, वे बिल्कुल मोटे या भारी नहीं रहे हैं। तो यूजर्स को एक अच्छा इन-हैंड एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।
C85 Pro में ड्यूरबिलिटी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसे IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H प्रमाणन के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जिससे यह अधिक धूल, पानी और गिरावट से बचाव प्रदान करेगा, जो इस प्राइस रेंज के अधिकांश फोन से बेहतर होगा।
फोन के फ्रंट में एक AMOLED पैनल है जिसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000-nit पीक ब्राइटनेस है — जो सीधी धूप में भी आसानी से देखा जा सकता है। इसके अंदर MediaTek Dimensity 6300 चिप 5G सपोर्ट के साथ, 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज होने की संभावना है।
Realme C85 Pro: कीमत (संभावित)
Realme C85 Pro की कीमत $250 और $300 के बीच रहने की उम्मीद है, खासकर वियतनाम और भारत जैसे बाजारों के लिए। अगर ये स्पेसिफिकेशंस सही साबित होती हैं, तो Realme C85 Pro एक दुर्लभ संयोजन हो सकता है। इसकी लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है।
