Realme लाया दो नए सस्ते फोन: 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी वॉटरप्रूफ बॉडी, जानें कीमत

Realme C85 5G and Realme C85 Pro 4G Launch with 7000mah Battery
X

Realme C85 5G and Realme C85 Pro 4G Launch

Realme C85 5G और Realme C85 Pro 4G लॉन्च हो गए है। दोनों बजट फोन है, जो दमदार 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।

रियलमी ने वियतनाम मार्केट में दो नए धाकड़ फोन लॉन्च किए है। इनमें Realme C85 5G और Realme C85 Pro 4G शामिल है। दोनों फोनों की सबसे बड़ी खासियत है इनकी 7,000mAh की विशाल बैटरी। ये दोनों ही मॉडल 6.8-इंच के बड़े डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

जहां Realme C85 5G में हाई रिफ्रेश रेट वाली LCD स्क्रीन और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलती है, वहीं Realme C85 Pro 4G में AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 685 SoC दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन Android 15 आधारित Realme UI 6 पर चलते हैं।

कीमत और कलर ऑप्शन

Realme C85 5G को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत VND 7,690,000 (लगभग ₹26,100) रखी गई है। वहीं, Realme C85 Pro 4G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत इस प्रकार है-

  1. 8GB + 128GB मॉडल — VND 6,490,000 (लगभग ₹22,100)
  2. 8GB + 256GB मॉडल — VND 7,090,000 (लगभग ₹24,100)

दोनों फोन Parrot Purple और Peacock Green कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे।

Realme C85 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme C85 5G में 6.8-इंच HD+ (1570x720) LCD स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक है और हाई ब्राइटनेस मोड (HBM) में इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, साथ ही बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 24GB तक वर्चुअल रैम भी मौजूद है। यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो, Realme C85 5G में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 प्राइमरी रियर सेंसर और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक चलने वाला उपयोग सुनिश्चित करती है। अन्य विशेषताओं में डुअल स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 6,050 मिमी वर्ग फुट का वीसी कूलिंग सिस्टम शामिल हैं। यह डिवाइस IP69 प्रो-रेटेड वाटर-एंड-डस्ट-रेसिस्टेंट बिल्ड, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी (क्षेत्र-आधारित) और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसका माप 166.07 × 77.93 × 8.38 मिमी और वजन लगभग 215 ग्राम है।

Realme C85 Pro 4G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

Realme C85 Pro 4G में 6.8 इंच का फुल HD+ (1080×2344) AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और हाई ब्राइटनेस मोड (HBM) में 1,200 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB या 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 24GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस Android 15 पर चलता है जिसके ऊपर Realme UI 6 स्किन है।

फ़ोटो और वीडियो के लिए, Realme C85 Pro 4G में 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर सेंसर और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इस हैंडसेट में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है जो लंबे समय तक इस्तेमाल और जल्दी चार्ज करने के लिए 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अतिरिक्त सुविधाओं में डुअल स्पीकर, साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 6,050mm वर्ग मीटर के हीट डिसिपेशन एरिया के साथ VC कूलिंग और पानी व धूल से बचाव के लिए IP69-रेटेड बिल्ड शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, NFC (क्षेत्र के अनुसार) और USB टाइप-C शामिल हैं। हैंडसेट का माप 164.40 × 77.99 × 8.09 मिमी है और इसका वजन लगभग 205 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story