realme Buds T200x: 25dB ANC और 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ स्टाइलिश ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

25dB ANC और 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ स्टाइलिश ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
X
रियलमी ने अपने नए TWS ईयरबड्स- Buds T200x लॉन्च किए हैं। यह 25dB ANC और 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसकी कीमत भी बजट में है।

realme Buds T200x: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स (TWS)- Buds T200x लॉन्च किए हैं। यह ईयरबड्स 12.4mm के डायनामिक बास ड्राइवर के साथ आते हैं, जो पिछले मॉडल की तुलना में 24% बड़ा है और बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

realme Buds T200x: फीचर्स

इन ईयरबड्स में 25dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) मिलता है, जो बाहरी शोर को कम करके बेहतर लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है। क्वाड-माइक AI डीप कॉल नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी कॉल क्वालिटी को और बेहतर बनाती है। बैटरी के मामले में यह ANC ऑफ होने पर 7 घंटे (केस सहित 48 घंटे) और ANC ऑन होने पर 5 घंटे (केस सहित 30 घंटे) का प्लेबैक टाइम देता है।

ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट वाले इन ईयरबड्स में 45ms का अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड गेमर्स के लिए खास है। IP55 रेटिंग इन्हें पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित रखती है। डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं।

कीमत और उपलब्धता

इस बड्स की कीमत ₹1,599 (इंट्रोडक्टरी ऑफर ₹1,399) रखी गई है। यह मूनलाइट व्हाइट, फ्रॉस्ट ब्लू और प्योर ब्लैक कलर्स में आते हैं। इसकी की बिक्री 13 जून 2025 से realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story