29 जनवरी को आ रहे Realme Buds Clip: ओपन-ईयर क्लिप डिज़ाइन, AI फीचर्स के साथ मिलेगी 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ

Realme Buds Clip India Launched Date
Realme Buds Clip Launched: Realme भारतीय बाजार में अपने नए और इनोवेटिव ऑडियो प्रोडक्ट Realme Buds Clip को लॉन्च करने जा रहा है। ये कंपनी के पहले ओपन-ईयर क्लिप डिज़ाइन वाले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स होंगे, जो पारंपरिक इन-ईयर बड्स से बिल्कुल अलग अनुभव देने का दावा करते हैं। लीक और आधिकारिक जानकारी के अनुसार, Realme Buds Clip में AI-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स, आरामदायक और हल्का डिज़ाइन, और 36 घंटे तक की दमदार बैटरी लाइफ मिलेगी। खास बात यह है कि इनका ओपन-ईयर डिज़ाइन यूज़र्स को लंबे समय तक बिना थकान के इस्तेमाल की सुविधा देगा, जिससे ये डेली यूज़, ऑफिस और कम्यूटिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं।
Realme Buds Clip की इंडिया लॉन्च डेट
Realme ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह Realme Buds Clip को भारत में 29 जनवरी 2026 को लॉन्च करेगा। ये कंपनी के पहले क्लिप-स्टाइल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं, जिन्हें इससे पहले नवंबर में ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था। भारत में ये ईयरबड्स Realme P4 Power स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किए जाएंगे।
Realme Buds Clip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme Buds Clip की सबसे बड़ी खासियत इसका ओपन-ईयर क्लिप डिज़ाइन है। आम ईयरबड्स की तरह कान के अंदर जाने के बजाय, ये ईयरबड्स कान के बाहरी हिस्से पर क्लिप होकर लगते हैं। कंपनी का कहना है कि यह डिज़ाइन ज्यादा ब्रीदेबल और प्रेशर-फ्री फिट देता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर कानों में थकान कम होती है। चूंकि ईयर कैनाल खुला रहता है, इसलिए आसपास की आवाज़ें स्वाभाविक रूप से सुनाई देती हैं, जिससे यूज़र अपने आसपास के माहौल के प्रति सतर्क रह सकता है। यही वजह है कि ये ईयरबड्स ऑफिस, कम्यूटिंग, रनिंग और डेली यूज़ के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं।
इन ईयरबड्स को टाइटेनियम-फिट वायर से बनाया गया है, जो फ्लेक्सिबिलिटी और मजबूती दोनों प्रदान करता है। हर एक ईयरबड का वजन सिर्फ 5.3 ग्राम है, जिससे यह डिजाइन बेहद हल्का और लंबे समय तक पहनने में आरामदायक बनता है। Realme इन Buds Clip को ऐसे प्रोडक्ट के तौर पर पेश कर रहा है, जिन्हें पूरे दिन पहना जा सकता है बिना किसी असहजता के।
ऑडियो की बात करें तो Realme Buds Clip में realme का NextBass Algorithm दिया गया है, जो इंटेलिजेंट बेस ट्यूनिंग के जरिए ओपन-ईयर डिज़ाइन के बावजूद बेहतर बेस बनाए रखने में मदद करता है। कॉलिंग के दौरान बेहतर आवाज़ के लिए इनमें एनवायरनमेंटल नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अलग-अलग माहौल में भी वॉयस क्लैरिटी बेहतर रहती है।
ये ईयरबड्स टैप कंट्रोल्स को सपोर्ट करते हैं, जिनकी मदद से म्यूज़िक प्लेबैक और कॉल्स को आसानी से मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा, इनमें AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे रियल-टाइम असिस्टेंस और ट्रांसलेशन, जो डेली यूज़ को और स्मार्ट बनाते हैं।
बैटरी परफॉर्मेंस भी Realme Buds Clip की एक बड़ी खासियत है। चार्जिंग केस के साथ मिलाकर ये ईयरबड्स कुल 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं, जो इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए एक मजबूत विकल्प बनाता है।
