Realme Buds Air 8: ₹3,599 में हुए लॉन्च, मिलेगी 55dB ANC, AI ट्रांसलेटर और 58 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ

Realme Buds Air 8 Launched: Realme ने भारत में Realme 16 Pro सीरीज़ स्मार्टफोन्स के साथ Realme Buds Air 8 को लॉन्च किया है। ये नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कंपनी की ऑडियो लाइनअप को आगे बढ़ाते हैं, जिनमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, हाई-क्वालिटी वायरलेस ऑडियो और AI-आधारित फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है। मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किए गए Buds Air 8 में डुअल ड्राइवर्स, LHDC 5.0 सपोर्ट और एडवांस्ड अडैप्टिव ANC दिया गया है। Realme लंबे बैटरी बैकअप, गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी परफॉर्मेंस और लाइव ट्रांसलेशन व वॉयस असिस्टेंस जैसे प्रोडक्टिविटी फीचर्स को भी हाइलाइट कर रहा है।
Realme Buds Air 8 की भारत में कीमत और उपलब्धता
Realme Buds Air 8 की भारत में कीमत ₹3,799 रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत ₹200 की छूट मिलेगी, जिससे प्रभावी कीमत ₹3,599 हो जाएगी। ये Master Grey, Master Gold और Master Purple रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से Flipkart, Amazon, Realme India वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Realme Buds Air 8 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme Buds Air 8 में 11mm + 6mm का डुअल-ड्राइवर सेटअप दिया गया है और ये SBC, AAC और LHDC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स को Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन मिला है और ये LHDC 5.0 सपोर्ट के साथ 96kHz तक की सैंपलिंग रेट और 1000kbps तक की ट्रांसमिशन स्पीड प्रदान करते हैं। लो-फ्रीक्वेंसी साउंड को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अपना NextBass एल्गोरिदम जोड़ा है। इसके अलावा, HRTF-आधारित स्पैशियल और डायनामिक ऑडियो प्रोसेसिंग के जरिए 3D स्पैशियल ऑडियो भी सपोर्ट किया गया है।
नॉइज़ कंट्रोल के लिए, Realme Buds Air 8 में 55dB तक का रियल-टाइम एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) दिया गया है। इसमें Ear Canal Adaptive ANC शामिल है, जो कान की बनावट और पहनने के तरीके के अनुसार नॉइज़ कैंसलेशन को एडजस्ट करता है। साथ ही रियल-टाइम अडैप्टिव ANC आसपास के शोर के अनुसार इसकी तीव्रता बदलता है। यूज़र्स Realme Link ऐप के जरिए Balanced, Deep और Mild नॉइज़ रिडक्शन मोड्स के बीच स्विच कर सकते हैं।
कॉलिंग के लिए, Realme Buds Air 8 में छह-माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है, जिसमें हर ईयरबड में तीन माइक्रोफोन होते हैं। इसमें फीडफॉरवर्ड, फीडबैक और टॉक माइक्रोफोन शामिल हैं, जो हवा या बारिश जैसी परिस्थितियों में भी आवाज़ को साफ बनाए रखने में मदद करते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.4 दिया गया है, जिसकी प्रभावी रेंज 10 मीटर तक बताई गई है। ये तीन-डिवाइस कनेक्शन, PC के लिए Swift Pair और गेमिंग के लिए 45ms तक के लो-लेटेंसी मोड को सपोर्ट करते हैं।
AI Live Translator और फेस-टू-फेस ट्रांसलेशन
Realme Buds Air 8 में AI आधारित फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे AI Live Translator और फेस-टू-फेस ट्रांसलेशन, जो 30 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, Google Gemini द्वारा संचालित AI Voice Assistant 2.0 भी दिया गया है, जिससे यूज़र्स मौसम की जानकारी, सामान्य ज्ञान और बेसिक सलाह पूछ सकते हैं।
बैटरी की बात करें तो, हर ईयरबड में 62mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 530mAh की बैटरी दी गई है। ANC बंद होने पर और 50% वॉल्यूम पर AAC ऑडियो के साथ, ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ कुल 58 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, ईयरबड्स को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 1 घंटा लगता है, जबकि ईयरबड्स और केस दोनों को चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगते हैं। Realme का दावा है कि 1,000 चार्जिंग साइकल के बाद भी ईयरबड्स 80% तक की बैटरी हेल्थ बनाए रख सकते हैं।
Realme Buds Air 8 को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP55 रेटिंग मिली है। चार्जिंग केस में ज्योमेट्रिक थ्री-पार्ट डिज़ाइन और बाहरी सतह पर बायो-बेस्ड सिलिकॉन मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
