27 मई को Realme Buds Air 7 Pro इंडिया में होंगे लॉन्च: 34 भाषाओं का AI ट्रांसलेटर और 48 घंटे की बैटरी, जानें कीमत

Realme Buds Air 7 Pro India Launch Date
Realme Buds Air 7 Pro India Launch Date: रियलमी ने चीनी मार्केट में अपने धांसू ईयरबड्स Realme Buds Air 7 Pro को अप्रैल लॉन्च किया गया था। अब ब्रांड जल्द ही इन्हें भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च करने जा रहा है। Realme ने इन ऑडियो वियरेबल्स के डिजाइन, कलर ऑप्शन और मुख्य फीचर्स की पुष्टि हो चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि ग्लोबल वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च हुए मॉडल से थोड़े अलग होंगे। जहां चीन में यह हेडसेट्स कुल 55 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा करते हैं, वहीं ग्लोबल वर्जन 48 घंटे तक की टोटल प्लेबैक टाइम देगा।
इसके साथ ही इन बड्स में एक लाइव AI आधारित ट्रांसलेटर फीचर मिलेगा, जो 34 भाषाओं का अनुवाद करने में सक्षम है। इस फीचर की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में, किसी भी भाषा में बातचीत कर सकेंगे। मतलब, अब भाषा की रुकावट आपकी बातचीत में आड़े नहीं आएगी। ये ईयरबड्स खुद-ब-खुद आपकी बात को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देंगे।
Realme Buds Air 7 Pro ग्लोबल लॉन्च: क्या-क्या हुआ है कंफर्म?
Realme ने एक X पोस्ट में बताया कि Realme Buds Air 7 Pro का ग्लोबल और भारत में लॉन्च 27 मई को दोपहर 1:30 बजे IST पर पेरिस में एक इवेंट के दौरान किया जाएगा। एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने यह भी बताया है कि भारत में ये हेडफोन Realme की आधिकारिक ई-स्टोर, Amazon, Flipkart, Myntra और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
ग्लोबल वेरिएंट चार रंगों में उपलब्ध होगा: Fiery Red, Glory Beige, Metallic Grey, और Racing Green। डिजाइन चीन के मॉडल जैसा ही होगा जिसमें इन-ईयर डिज़ाइन और राउंडेड स्टेम्स के साथ क्लैमशेल केस मिलेगा।
Realme Buds Air 7 Pro के फीचर्स
रियलमी का दावा है कि बड्स एयर 7 प्रो TWS इयरफ़ोन का ग्लोबल वर्ज़न 53dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), LHDC कोडेक, स्पैटियल ऑडियो और लो-लेटेंसी मोड को सपोर्ट करेगा। इयरफ़ोन हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफिकेशन और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
रियलमी बड्स एयर 7 प्रो TWS इयरफ़ोन 11mm और 6mm डुअल-डैक ड्राइवर सेटअप और "प्रीमियम एविएशन एल्युमीनियम डिज़ाइन" से लैस होंगे। ये AI-सपोर्टेड लाइव ट्रांसलेटर फ़ीचर के साथ आएंगे। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स 34 भाषाओं को सपोर्ट करते है।
केस के साथ, Realme Buds Air 7 Pro TWS इयरफ़ोन 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा करते हैं। हालाँकि, LHDC सक्षम होने पर, वे 28 घंटे तक चलते हैं। इस बीच, 10 मिनट के क्विक-चार्ज से 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने की बात कही गई है। कंपनी ने कहा कि प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.89 ग्राम होगा और धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP55 रेटिंग होगी।