Realme 16 Pro सीरीज भारत में हुई लॉन्च: ₹31,999 की शुरुआती कीमत पर मिलेगी 7000mAh बैटरी, 200MP कैमरा, दमदार फीचर्स

Realme 16 Pro Series Launched india
Realme 16 Pro Series Launched: स्मार्टफोन ब्रांड realme ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज़ realme 16 Pro Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में दो मॉडल- realme 16 Pro 5G और realme 16 Pro+ 5G शामिल हैं। कंपनी ने इस बार कैमरा, बैटरी, डिजाइन और AI फीचर्स पर खास जोर दिया है। realme का दावा है कि यह सीरीज़ खास तौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम फोटोग्राफी और स्टाइलिश डिजाइन चाहते हैं। आइए अब इन दोनों फोन की खासियत और फीचर्स जानें।
Realme 16 Pro सीरीज के फीचर्स
realme 16 Pro Series की सबसे बड़ी खासियत इसका 200 मेगापिक्सल LumaColor प्राइमरी कैमरा है, जो दोनों स्मार्टफोन में दिया गया है। कंपनी ने इसे खासतौर पर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया है। realme 16 Pro+ 5G में 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 7x क्लोज-अप और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह फोन 4K FullFocal HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं, realme 16 Pro 5G में पेरिस्कोप लेंस की जगह “Golden Portrait Lens Kit” दी गई है, जो अलग-अलग फोकल लेंथ पर बेहतर पोर्ट्रेट आउटपुट देने में मदद करती है। दोनों ही फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
कैमरा हार्डवेयर के साथ-साथ realme ने इस सीरीज़ में कई एडवांस AI फीचर्स भी शामिल किए हैं। इसमें Vibe Master Mode दिया गया है, जो 21 कस्टम टोन और 5 सिग्नेचर पोर्ट्रेट स्टाइल ऑफर करता है। इसके अलावा AI Edit Genie की मदद से यूज़र वॉइस या टेक्स्ट कमांड देकर फोटो एडिट कर सकते हैं। वहीं, AI LightMe और StyleMe जैसे फीचर्स स्टूडियो-ग्रेड लाइटिंग और स्टाइलिश फिल्टर्स का अनुभव देते हैं, जिससे सोशल मीडिया कंटेंट बनाना और आसान हो जाता है।
डिजाइन औऱ बॉडी
डिजाइन की बात करें तो realme 16 Pro Series में नया Urban Wild Design देखने को मिलता है, जिसे मशहूर डिज़ाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर तैयार किया गया है। realme 16 Pro+ 5G में बायो-बेस्ड ऑर्गेनिक सिलिकॉन बैक कवर दिया गया है, जिस पर व्हीट-ग्रेन पैटर्न देखने को मिलता है, जबकि realme 16 Pro 5G में वेलवेट मैट फिनिश दी गई है। मजबूती के लिहाज से दोनों स्मार्टफोन IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये धूल, पानी और हाई-प्रेशर वॉटर जेट्स से सुरक्षित रहते हैं। Pro+ मॉडल में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है।
प्रोसेससर औऱ बैटरी
परफॉर्मेंस के मामले में दोनों स्मार्टफोन में अंतर देखने को मिलता है। realme 16 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस और बेहतर गेमिंग अनुभव का दावा करता है। वहीं, realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही फोन में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिससे यूज़र्स को स्मूथ और ब्राइट विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलता है।
बैटरी सेगमेंट में realme ने इस सीरीज़ को और मजबूत बनाया है। दोनों स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है और कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए AirFlow VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन Android 16 आधारित realme UI 7.0 पर चलते हैं, जिसमें AI Translation, AI Gaming Coach और Google Gemini Live जैसे NEXT AI फीचर्स शामिल हैं।
Realme 16 Pro सीरीज की कीमत और उपलब्धता
realme 16 Pro Series को realme.com, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बेचा जा रहा है। realme 16 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹31,999 है, जबकि realme 16 Pro+ 5G ₹39,999 से शुरू होता है।
realme 16 Pro 5G के वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं:
- 8GB + 128GB: ₹31,999 (ऑफर्स के बाद प्रभावी ~₹28,999)
- 8GB + 256GB: ₹33,999 (ऑफर्स के बाद ~₹30,999)
- 12GB + 256GB: ₹36,999 (ऑफर्स के बाद ~₹33,999)
realme 16 Pro+ 5G के वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं:
- 8GB + 128GB: ₹39,999 (ऑफर्स के बाद प्रभावी ~₹35,999)
- 8GB + 256GB: ₹41,999 (ऑफर्स के बाद ~₹37,999)
- 12GB + 256GB: ₹44,999 (ऑफर्स के बाद ~₹40,999)
लॉन्च ऑफर्स के तहत दोनों ही स्मार्टफोन्स पर बैंक डिस्काउंट, कार्ड EMI और एक्सचेंज बोनस का लाभ दिया जा रहा है। ऑफर्स के बाद realme 16 Pro 5G की प्रभावी कीमत ₹28,999 तक आ जाती है, वहीं realme 16 Pro+ 5G को ₹35,999 की शुरुआती प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा चुनिंदा ऑफर्स में एक्सटेंडेड वारंटी और realme Buds T200 जैसे फ्री गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं।
