Realme 16 Pro: 200MP कैमरा और IR ब्लास्टर के साथ मारेगा एंट्री, सामने आए सभी फीचर्स

Realme 16 Pro भारत में 200Mp कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।
Realme 16 Pro india Launched Update: रियलमी अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme 16 Pro जल्द लॉन्च कर सकता है। यह फोन Realme 15 Pro का उत्तराधिकारी होगा। हालिया लीक रिपोर्ट में 16 Pro हैंडसेट के कलर ऑप्शन, मुख्य स्पेसिफिकेशन और स्टोरेज कॉम्फिगरेशन को टीज किया गया है।
इसके मुताबिक, आने वाले फोन में 6.78-इंच का डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। रियलमी 16 प्रो में डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। इसके अलावा, यह हैंडसेट तीन स्टोरेज कॉम्फिगरेशन के साथ दस्तक देगा, जिसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज हो सकता है। चलिए अब इसके अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।
Realme 16 Pro के स्पेसिफिकेशन (लीक)
टेक ब्लॉगर अनविन (@ZionsAnvin) ने X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि रियलमी 16 प्रो देश में चार RAM और स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च हो सकता है। इनमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट शामिल होंगे। इसे ग्रे, गोल्ड और पर्पल रंगों में पेश किया जा सकता है।
बता दें, कंपनी ने अपना पिछला मॉडल रियलमी 15 प्रो को भी चार RAM और स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया था, लेकिन यह फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। लेटेस्ट लीक की मानें तो, रियलमी 16 प्रो में 6.78-इंच OLED डिस्प्ले होगा, जिसका 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर और 8Mp का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। यह रियलमी 15 प्रो के कैमरा सेटअप की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर था।
फ्रंट पर, रियलमी 16 प्रो में 50-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके अलावा, इसमें 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को अपने पूर्ववर्ती से बनाए रखने की उम्मीद है। यह फोन Android 16 के साथ Realme UI 7 पर चल सकता है।
हालांकि स्मार्टफोन के प्रोसेसर का कोई ज़िक्र नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें 2.5GHz क्लॉक स्पीड का विकल्प होगा। रियलमी 16 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर जैसी अन्य फीचर्स भी हो सकती हैं। डिवाइस का आकार 162.6 x 77.6 x 7.75mm और वजन लगभग 192 ग्राम हो सकता है।
रियलमी 15 प्रो 5G इस साल जुलाई में भारत में लॉन्च हुआ था, स्टैन्डर्ड रियलमी 15 5G के साथ, जिसकी शुरुआती कीमत ₹31,999 थी। इसमें 6.8-इंच 1.5K (2,800×1,280 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले था, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 7 Gen 4 SoC था।
