इंतजार खत्म!: Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ आज होंगे भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा फोन की इतनी होगी कीमत

Realme 16 Pro  and Realme 16 Pro Plus Launch Today in india
X

Realme 16 Pro and Realme 16 Pro Plus Launch Today in india

Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ आज भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें शानदार 200MP कैमरा के साथ 1.48mm स्लिम बेज़ल, प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे। जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल्स।

Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ आज भारत में लॉन्च होने वाले हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 200MP कैमरा, दमदार AMOLED डिस्प्ले, बड़ी 7,000mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किए जाएंगे। लॉन्च से पहले ही लीक में कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का बड़ा अंदाज़ सामने आ चुका है। जानें इस शानदार डिवाइस से जुड़ी हर जरूरी बात।

लॉन्च डेट, कलर ऑप्शन और उपलब्धता

Realme ने पुष्टि की है कि Realme 16 Pro सीरीज़ आज 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। लॉन्च के बाद ये स्मार्टफोन Flipkart और Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

यह सीरीज़ Master Gold और Master Grey रंगों के साथ-साथ भारत-एक्सक्लूसिव Camellia Pink और Orchid Purple फिनिश में आएगी। स्मार्टफोन में Realme की नई Urban Wild डिजाइन लैंग्वेज दी गई है, जिसे मशहूर जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

भारत में संभावित कीमत

लीक्स के अनुसार, Realme 16 Pro 5G की शुरुआती कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए ₹31,999 हो सकती हैं। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹33,999 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹36,999 होगी। इसके अलावा, Realme 16 Pro+ 5G की संभावित कीमत इस प्रकार है-

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹39,999
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹41,999
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹44,999

पहले की रिपोर्ट्स में Pro+ मॉडल की बॉक्स प्राइस ₹43,999 बताई गई थी, जो ताज़ा लीक से मेल खाती है। हालांकि, कंपनी द्वारा ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही आधिकारिक कीमत की पुष्टि होगी।

डिजाइन और कैमरा सेटअप

Realme 16 Pro सीरीज़ में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलेगा। फोन में एयरोस्पेस-ग्रेड फ्रेम दिया जाएगा और ये IP66, IP68, IP69 और IP69K डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग्स को सपोर्ट करेंगे।

पावर बटन और वॉल्यूम कीज़ फोन के दाईं ओर होंगी।

डिस्प्ले फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ रिज़ोल्यूशन सपोर्ट करेगा। Realme 16 Pro 5G फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स, 6,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस से लैस होगी।

Realme 16 Pro+ 5G में प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.48mm के अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल और 94% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है, जो इमर्सिव विज़ुअल्स देता है। साथ ही, 2,500Hz टच सैंपलिंग रेट स्मूद और फास्ट टच रिस्पॉन्स सुनिश्चित करता है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें 4,608Hz PWM डिमिंग दी गई है, जबकि एंटरटेनमेंट के लिए Netflix HDR सपोर्ट भी मौजूद है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Realme 16 Pro+ 5G में मिलेगा Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, जिसका AnTuTu स्कोर करीब 14.4 लाख बताया जा रहा है। Realme 16 Pro 5G में होगा MediaTek Dimensity 7300-Max 5G प्रोसेसर और AirFlow वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम।

दोनों स्मार्टफोन Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर चलेंगे और LPDDR5x RAM को सपोर्ट करेंगे। कंपनी ने 3 साल के Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है।

कैमरा फीचर्स

Realme 16 Pro सीरीज़ में LumaColor Image-tuned ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसका मुख्य सेंसर 200MP का होगा। Realme 16 Pro+ 5G में अतिरिक्त 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 10x ज़ूम सपोर्ट करेगा।

दोनों फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे, जबकि Pro+ मॉडल में मल्टी-ज़ूम 4K HDR वीडियो और 60fps पर ड्यूल-फोकल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी।

बैटरी और चार्जिंग

Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G दोनों में बड़ी 7,000mAh Titan बैटरी दी जाएगी, जिससे लंबा बैकअप मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story