Realme 16 Pro और 16 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च: धांसू 200MP कैमरा, 7,000mAh बैटरी के साथ मिल सकते है ये फीचर्स

Realme 16 Pro and Realme 16 Pro plus Launched Soon in india
X

Realme 16 Pro और Realme 16 Pro plus स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च। 

Realme 16 Pro और 16 Pro+ स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें शानदार 200MP कैमरा, 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ कई दमदार फीचर्स मिलने की संभावना है।

Realme 16 Pro Series Launch Date: रियलमी भारत में नए फ्लैगशिप लेवल की स्मार्टफोन सीरीज Realme 16 pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि वह Realme 16 Pro और 16 Pro+ फोन को भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है।

यह सीरीज़ Realme 15 Pro 5G का उत्तराधिकारी होगी, जिसे जुलाई में स्टैंडर्ड Realme 15 5G के साथ पेश किया गया था। हालांकि पिछले मॉडल के साथ कंपनी ने Pro+ मॉडल लॉन्च नहीं किया था। आइए जानें इन लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्या-क्या और बड़े अपग्रेड्स मिल सकते हैं।

Realme 16 Pro सीरीज: डिजाइन और अन्य फीचर्स रिवील

रियलमी ने Realme 16 Pro सीरीज की लॉन्चिंग की पुष्टि एक टीजर इमेज को शेयर करके की है। इस इमेज में एक स्लिम स्मार्टफोन प्रोफ़ाइल दिखाई देती है, जिसमें गोल्डन मिडल फ्रेम और हल्का उभरा हुआ रियर कैमरा मॉड्यूल है, जो आने वाली Realme 16 Pro सीरीज़ के डिजाइन को दर्शाता है।

इसके अलावा, Realme 16 Pro, मॉडल नंबर RMX5121 के साथ चीन के TENAA और MIIT डेटाबेस में दिखाई दिया है। इन लिस्टिंग्स की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें फ्लैट-फ्रंट डिस्प्ले और गोल किनारों वाला स्क्वायर कैमरा आइलैंड है, जो रियर पैनल के टॉप-लेफ्ट कोने में स्थित है।

Realme 16 Pro: अपेक्षित स्पेसिफिकेशन

Realme 16 Pro में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हैंडसेट में 2.5GHz प्रोसेसर होने की संभावना है और यह Android 16 पर आधारित Realme UI 7 के साथ आएगा। कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का फ्रंट कैमरा होने की अफवाह है।

इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक IR ब्लास्टर भी होने की उम्मीद है। लीक्स से पता चलता है कि डिवाइस की मोटाई लगभग 7.75mm होगी, इसका वज़न लगभग 192g होगा, और यह 12GB रैम और 512GB स्टोरेज तक के कॉन्फ़िगरेशन देगा। आखिर में, डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है: ग्रे, गोल्ड और पर्पल।

Realme 16 Pro+: क्या उम्मीद करें

वहीं, Realme 16 Pro+ को भारत में पहले पेश किए गए Realme 14 Pro+ 5G के समान होने की संभावना है। इस डिवाइस का मॉडल नंबर RMX5131 है और यह Camellia Pink, Master Gold और Master Grey रंग विकल्पों में आ सकता है।

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें Realme 16 Pro जैसी ही स्पेसिफिकेशन होने की संभावना है। Realme आगामी लॉन्च के करीब फीचर्स, प्राइसिंग और उपलब्धता की और जानकारी साझा करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story