8 अक्टूबर को आ रहा Realme 15 Pro का खास एडिशन: मिलेगा रंग बदलने वाला बैक पैनल, धांसू gaming फीचर्स

Realme 15 Pro Game of Thrones
X

Realme 15 Pro Game of Thrones 

Realme 15 Pro Game of Thrones एडिशन 8 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसमें रंग बदलने वाला बैक पैनल के साथ तगड़े गेमिंग फीचर्स मिलेंगे।

रियलमी ग्लोबली स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही Realme 15 Pro का एक खास Game of Thrones इंस्पायर एडिशन लॉन्च करेगी। यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश होगा बल्कि परफॉर्मेंस में भी बेजोड़ होगा।

इस फोन का बैक पैनल हीट-सेंसिटिव है, जो डिवाइस के गर्म होते ही काले से लाल रंग में बदल जाता है। इसके अलावा, यह फोन फ्लैगशिप लेवल की पावरफुल हार्डवेयर और एडवांस गेमिंग फीचर्स के साथ गेमर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा। आइए अब इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।

Realme 15 Pro Game of Thrones ग्लोबल लॉन्च इवेंट

रियलमी का नया फोन 8 अक्टूबर 2025 को Northern Ireland के Banbridge में Game of Thrones Studio Tour पर लॉन्च होगा। यह वही जगह है जहां गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज की शूटिंग हुई थी। वहां असली सेट, प्रॉप्स और कपड़े भी होंगे, जिससे फोन लॉन्च का माहौल बहुत खास और असली लगेगा।

इस साझेदारी के जरिए Realme एक ऐसा फोन बनाना चाहता है जो सिर्फ तकनीकी रूप से बेहतर ना हो, बल्कि Game of Thrones के फैंस से भी जुड़ सके। फोन की डिज़ाइन और कहानी को मिलाकर एक खास लिमिटेड एडिशन तैयार किया गया है।

Realme 15 Pro Game of Thrones Limited Edition में वही हार्डवेयर होगा जो आम Realme 15 Pro में है, लेकिन इसका बैक पैनल खास होगा। जब फोन गर्म होगा तो इसका रंग काले से लाल रंग में बदल जाएगा, जो सीरीज की आग जैसी ताकत दिखाता है।

यह फोन खासकर युवा यूज़र्स के लिए बनाया गया है, जिसमें Game of Thrones की थीम और Realme की ताकतवर परफॉर्मेंस का अच्छा मेल है। इसके अंदर वही स्पेसिफिकेशन होंगे जो स्टैंडर्ड Realme 15 Pro में मिलते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story