₹24,900 में लॉन्च हुए Powerbeats Fit: मिलेगा DJ जैसा धांसू साउंड और ANC, फुल चार्ज पर चलेंगे 30 घंटे तक

Powerbeats Fit
X

Powerbeats Fit

Powerbeats Fit Earbuds भारत में लॉन्च हो गए है। इनकी कीमत ₹24,900 रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इनमें 30 घंटे की बैटरी लाइफ और ANC फीचर्स मिलते है।

एप्पल ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट फिटनेस-फोकस्ड ट्रू वायरलेस स्टेरियो (TWS) हेडसेट Powerbeats Fit लॉन्च किया। ये ईयरबड्स एप्पल के पुराने H1 चिप से लैस हैं, जो बीट्स फिट प्रो का एक अपग्रेडेड वर्शन हैं।

ये एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), ट्रांसपेरेंसी मोड, एडैप्टिव इक्वलाइज़र, और डॉल्बी एटमॉस के साथ पर्सनलाइज़्ड स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें IPX4 रेटिंग के साथ स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट की सुविधा भी मिलती हैं। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स कुल मिलाकर 30 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं जिसमें चार्जिंग केस भी शामिल है।

Powerbeats Fit की कीमत

पॉवरबीट्स फिट की कीमत भारत में ₹24,900 रखी गई है। ये ईयरबड्स एप्पल की वेबसाइट पर जेट ब्लैक, ग्रेवल ग्रे, स्पार्क ऑरेंज, और पॉवर पिंक रंगों में उपलब्ध हैं। स्टोर्स में यह 2 अक्टूबर से मिलेंगे।

Powerbeats Fit के फीचर्स

पॉवरबीट्स फिट में विंग टिप्स हैं जो वर्कआउट के दौरान कानों में अच्छी पकड़ देते हैं, और यह डिजाइन बीट्स फिट प्रो से 20% ज्यादा फ्लेक्सिबल है। इसमें चार तरह के ईयरटिप्स मिलते हैं, जिनमें एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल, मीडियम और लार्ज शामिल है, ताकि फिटिंग पर्सनलाइज की जा सके।

ये हेडसेट एप्पल के H1 चिप पर चलते हैं और पर्सनलाइज़्ड स्पैटियल ऑडियो के साथ हेड ट्रैकिंग सपोर्ट करते हैं। iOS डिवाइसेज पर ऑटोमैटिक स्विचिंग, ऑडियो शेयरिंग, हाय सिरी सपोर्ट, और फाइंड माय इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए वन-टच पेयरिंग, कस्टमाइज कंट्रोल्स, बैटरी स्टेटस चेक और फाइंड माय फीचर बीट्स ऐप के जरिए उपलब्ध हैं।

एडैप्टिव इक्वलाइज़र की मदद से साउंड को रियल टाइम में फिट और कानों की शेप के अनुसार एडजस्ट किया जाता है। इसमें डुअल बीम-फॉर्मिंग माइक्रोफोन भी हैं। एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड सपोर्ट करता है। साथ ही, IPX4 रेटिंग की सुविधा मिलती है, जो इन्हें पसीना और पानी के छींटों से सुरक्षित रखता है।

एक बार चार्ज में ईयरफोन 7 घंटे तक प्लेबैक दे सकता है, और 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 1 घंटे की प्लेबैक मिलती है। चार्जिंग केस पिछले मॉडल से 17% छोटा है। इसके अलावा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल लेना, फेसटाइम, सिरी एक्टिवेशन, और ऑन-डिवाइस कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन-ईयर डिटेक्शन के साथ ईयरबड्स को निकालने या पहनने पर ऑटोमैटिक प्ले/पॉज भी होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story