POCO Pad X1: 26 नवंबर को होगा ग्लोबली लॉन्च, 3.2K डिस्प्ले और Snapdragon 7+ Gen 3 से है लैस

POCO Pad X1 ग्लोबली 26 नवंबर को होगा लॉन्च।
पोको अपने लेटेस्ट POCO Pad X1 टैबलेट को ग्लोबली लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने ऐलान किया है कि यह टैबलेट 26 नवंबर को वैश्विक बाजार में अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F8 Pro और POCO F8 Ultra के साथ लॉन्च किया जाएगा।
सामने आई डिटेल्स के अनुसार, टैबलेट के पीछे का हिस्सा स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के साथ है, जिसमें 13MP का मेन कैमरा और LED फ्लैश है। साइड में पावर बटन, स्पीकर ग्रिल और एक और फिजिकल बटन दिखाई दे रहे हैं। इसे Snapdragon 7+ Gen 3 चिप से पावर्ड किया गया है।
POCO Pad X1 की लॉन्च डेट और फीचर्स
POCO Pad X1 को ग्लोबली 26 नवंबर को 16:00 GMT+ पर पेश किया जाएगा। यह ग्रे और ब्लू कलर में आएगा। इसके साथ POCO F8 Pro और POCO F8 Ultra को भी पेश किया जाएगा।
POCO ने पुष्टि की है कि Pad X1 में Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट होगा। टैबलेट में 3.2K डिस्प्ले होगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। POCO स्क्रीन को क्रिस्टल क्लियर बताता है और कहता है कि यह Dolby Vision Atmos सपोर्ट करेगा। Pad X1 पहले Geekbench पर देखा गया था। लिस्टिंग में टैबलेट Android 15 और 8GB RAM वेरिएंट के साथ चल रहा था। बेंचमार्क रिजल्ट्स Snapdragon 7+ Gen 3 चिप के लिए अपेक्षित प्रदर्शन के अनुरूप थे।
POCO Pad X1 के अन्य स्पेसिफिकेशन (अफवाहें)
रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO Pad X1 संभवतः Xiaomi Pad 7 का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। अगर यह सही है, तो फाइनल हार्डवेयर Xiaomi के टैबलेट के समान हो सकता है। Xiaomi Pad 7 में 11.2-इंच LCD डिस्प्ले है, जिसकी रेज़ॉल्यूशन 3.2K है, रिफ्रेश रेट 144Hz है, और इसमें Nano Texture Display, एंटी ग्लेयर और एंटी रिफ्लेक्टिव फीचर्स हैं। इसका एस्पेक्ट रेशियो 3:2 है, और यह TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन, HDR 10 और Dolby Vision सपोर्ट करता है।
Xiaomi Pad 7 का मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। यह Snapdragon 7+ Gen 3 चिप पर चलता है और इसमें 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज हो सकता है। इसमें 8,850mAh की बैटरी है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। पीछे का कैमरा 13MP है और फ्रंट कैमरा 8MP है। यह Android 15 पर चलता है और HyperOS 2 के साथ आता है, जिसमें AI Writing, AI Live Subtitles और Xiaomi Creations शामिल हैं। अन्य फीचर्स में 6.18mm बॉडी, 499 ग्राम वजन, IP52 रेटिंग, WiFi 6E, Bluetooth 5.4, Workstation Mode, Focus Keyboard सपोर्ट और क्वाड स्पीकर्स शामिल हैं।
