पोको एम8 सीरीज: Poco M8 और M8 Pro की भारत में जल्द एंट्री, डिजाइन और कैमरा डिटेल्स लीक

Poco M8 Series India Launch Teased
X

Poco ने भारत में नई M-सीरीज स्मार्टफोन्स के लॉन्च का टीजर जारी किया है।

Poco ने भारत में नई M-सीरीज स्मार्टफोन्स के लॉन्च का टीजर जारी किया है। Poco M8 और Poco M8 Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फोन Redmi Note 15 सीरीज पर आधारित हो सकते हैं, जिनमें अलग-अलग कैमरा कॉन्फिगरेशन देखने को मिल सकता है।

Poco M8 Series India Launch: पोको ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई M-सीरीज स्मार्टफोन्स के लॉन्च का टीजर जारी कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आने वाले स्मार्टफोन्स के नाम या फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र से यह साफ हो गया है कि भारतीय बाजार में जल्द ही नए Poco फोन दस्तक देने वाले हैं। इसी बीच, लीक्स और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग्स ने इन अपकमिंग डिवाइसेज़ को लेकर कई अहम जानकारियां सामने रख दी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स और टिप्स्टर्स के मुताबिक, Poco जिन नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है, वे Poco M8 और Poco M8 Pro हो सकते हैं। इन दोनों मॉडल्स को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और माना जा रहा है कि इनकी लॉन्चिंग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी की जाएगी।

Redmi Note 15 सीरीज पर आधारित हो सकती है Poco M8 Series

Poco India के टीज़र में भले ही किसी तरह की स्पेसिफिकेशन या डिजाइन का खुलासा नहीं किया गया हो, लेकिन लीक्स के अनुसार Poco M8 को Redmi Note 15 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। वहीं, Poco M8 Pro को Redmi Note 15 Pro+ पर आधारित बताया जा रहा है।

हालांकि, भारत और ग्लोबल वेरिएंट्स के बीच कुछ बड़े अंतर देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco M8 Pro का भारतीय वेरिएंट 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है, जो Redmi Note 15 Pro+ के चीनी वर्जन जैसा होगा। वहीं, ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Redmi Note 15 Pro+ में 200MP कैमरा सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है।

सर्टिफिकेशन और डिजाइन लीक

Poco M8 Pro को पहले ही TDRA (UAE), IMEI डेटाबेस, FCC और IMDA जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। वहीं, Poco M8 5G को BIS, NBTC, IMDA और TDRA से मंजूरी मिल चुकी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि फोन का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

लीक हुए डिजाइन रेंडर्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन्स ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ-साथ डुअल-टोन सिल्वर-ब्लैक फिनिश में भी आ सकते हैं। फोन के रियर पैनल पर नीचे की ओर Poco ब्रांडिंग दी गई है। कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप (Squircle Design) का बताया जा रहा है, जिसमें तीन रियर कैमरे मौजूद होंगे।

फ्रंट डिजाइन और पोर्ट्स

फ्रंट की बात करें तो Poco M8 और M8 Pro में होल-पंच सेल्फी कैमरा, मोटे बेज़ल्स और फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर दिए जाएंगे, जबकि नीचे की तरफ USB Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन मौजूद होंगे।

अब उम्मीद की जा रही है कि Poco आने वाले दिनों में Poco M8 Series की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story