Poco M8 5G: 8 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, मिलेगी कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट

poco m8 5g India Launch Update Features
X

poco m8 5g भारत में 8 जनवरी को होगा लॉन्च।

Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगा। फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3, 50MP कैमरा और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Poco M8 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही Xiaomi की सब-ब्रांड Poco ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई अहम जानकारियों की पुष्टि कर दी है। इनमें फोन का डिस्प्ले, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर सपोर्ट शामिल हैं। Poco M8 5G में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा और यह Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी ने फोन के लिए लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का भी ऐलान किया है।

Poco M8 5G: डिस्प्ले और प्रोसेसर की डिटेल्स

Poco M8 5G में 6.77 इंच का फुल HD+ (2392 x 1080 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। कंपनी के मुताबिक, इस डिस्प्ले में 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज मिलेगा और यह Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इन सभी फीचर्स की जानकारी Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट के जरिए दी गई है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Poco M8 5G में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन AnTuTu बेंचमार्क में 8,25,000 से ज्यादा स्कोर करेगा, जो Poco M7 5G की तुलना में करीब 83 प्रतिशत ज्यादा है। इस प्रोसेसर के साथ फोन में 16GB तक RAM मिलेगी, जिसमें 8GB वर्चुअल RAM शामिल होगी।

सॉफ्टवेयर अपडेट का मिलेगा लंबा सपोर्ट

Poco M8 5G बॉक्स से बाहर ही Android 15 आधारित HyperOS 2 पर काम करेगा। कंपनी ने इस फोन के लिए चार साल तक Android OS अपडेट और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। साथ ही, यह भी कन्फर्म किया गया है कि फोन को भविष्य में Android 16 आधारित HyperOS 3 का अपडेट भी मिलेगा।

डिजाइन, कैमरा और अन्य फीचर्स

इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, Poco M8 5G की मोटाई सिर्फ 7.35mm होगी और इसका वजन 178 ग्राम रहेगा। फोन को IP66 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से बचाव प्रदान करती है। इसके अलावा, हैंडसेट को SGS MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन भी मिला है।

फोटोग्राफी के लिए Poco M8 5G में 50 मेगापिक्सल का AI-पावर्ड प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। टीज़र इमेज के अनुसार, फोन में स्क्वायर शेप (Squircle) कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश मौजूद होगा।

Poco M8 5G लॉन्च डेट

Poco M8 5G को भारत में 8 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे (IST) शुरू होगा। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। लॉन्च के करीब आते ही फोन से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story