₹15,000 से कम में Poco M7 Plus 5G होगा लॉन्च: 7000mAh बैटरी, रिवर्स चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Poco M7 Plus 5G
Poco M7 Plus 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि यह नया स्मार्टफोन अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। यह Poco M7 5G सीरीज़ का लेटेस्ट मॉडल होगा, जिसमें पहले से Poco M7 5G और M7 Pro 5G शामिल हैं। इस मिड-रेंज फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी होगी, जो नई सिलिकन कार्बन तकनीक पर आधारित है। इतना ही नहीं, फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप दूसरे स्मार्टफोन या छोटे डिवाइस भी चार्ज कर सकेंगे।
Poco M7 Plus 5G लॉन्च डेट
Poco M7 Plus 5G भारत में 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे ऐसे फोनों से तुलना की जा रही है जो ₹15,000 से कम की रेंज में आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत भी इसी बजट के आसपास हो सकती है।लॉन्च को लेकर Flipkart पर एक खास माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है, जिससे साफ है कि यह स्मार्टफोन भी कंपनी के बाकी मॉडलों की तरह Flipkart पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Poco M7 Plus 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित)
Poco M7 Plus 5G के फीचर्स भी काफी दमदार होने वाले हैं। इसमें 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है, जो इसे स्मूद और फास्ट यूज़िंग एक्सपीरियंस देगा।कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियत मानी जा रही है। Poco ने पुष्टि की है कि फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो सिलिकन कार्बन तकनीक पर आधारित होगी। कंपनी का दावा है कि यह 7,000mAh बैटरी वाला सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा।
चार्जिंग को लेकर भी Poco ने कुछ खास फीचर्स दिए हैं। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर फोन 12 घंटे तक नेविगेशन, 24 घंटे वीडियो प्लेबैक, 27 घंटे सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और 144 घंटे तक ऑफलाइन म्यूजिक चला सकता है। साथ ही, इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी होगी, जिससे आप दूसरे Android, iOS डिवाइस या IoT गैजेट्स को भी चार्ज कर सकेंगे।
