₹15,000 से कम में Poco M7 Plus 5G आज होगा लॉन्च: 7,000mAh बैटरी, स्लिम बॉडी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Poco M7 Plus 5G Launch in india Today
Poco M7 Plus 5G India Launch Today: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Poco भारतीय मार्केट में अपना धमाकेदार स्मार्टफोन Poco M7 Plus 5G को आज (13 अगस्त) लॉन्च करने जा रही है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसे 12 बजे भारत में उतारा जाएगा। हैंडसेट में दमदार 7,000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलती है, जो इसे अपने सेगमेंट का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन बनाती है।
इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह “सबसे स्लिम 7,000mAh बैटरी फोन” है। खास बात है कि इसकी कीमत महज 15 हजार रु से कम रखी जा सकती है। यह डिवाइस 144Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी डिस्प्ले, Snapdragon चिपसेट और रिवर्स चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। आइए अब लॉन्च से पहले जानें इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल के बारें में विस्तार से।
Poco M7 Plus 5G लॉन्च डेट और संभावित कीमत (भारत में)
Poco M7 Plus 5G भारत में 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। हालांकि इसकी कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लीक रिपोर्टस की मानें तो यह हैंडसेट 15 हजार से कम में पेश किया जा सकता है। लॉन्च के बाद यह फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद के लिए खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Poco M7 Plus 5G के फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित)
पोको M7 प्लस 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9-इंच डिस्प्ले होने की संभावना है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। कैमरे की बात करें तो, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होने का अनुमान है, जिसका मुख्य सेंसर 50-मेगापिक्सल का होगा। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होने की खबर है।ब्रांड ने आगामी M7 प्लस 5G की बैटरी की जानकारी की पुष्टि कर दी है। हैंडसेट में सिलिकॉन कार्बन तकनीक पर आधारित 7,000mAh की बैटरी होगी। इसे "7,000mAh बैटरी रेंज का सबसे पतला स्मार्टफोन" बताया जा रहा है।
दावा किया गया है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे का नेविगेशन, 24 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 27 घंटे का सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और 144 घंटे तक का ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक देता है। कंपनी के अनुसार, आगामी पोको M7 प्लस 5G में रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी होगी। पोको के अनुसार, इसका इस्तेमाल अन्य एंड्रॉइड और iOS हैंडसेट के साथ-साथ IoT डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।
