Poco M7 4G: 7,000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग और Hi-Res ऑडियो के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Poco M7 4G Launched Globally
X

Poco M7 4G

Poco M7 4G ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 7000mah बैटरी, 33W चार्जिंग और Hi-Res ऑडियो जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। जानिए इसकी कीमत।

Poco M7 4G Launch: पोको ने हाल ही में भारत में Poco M7 Plus 5G को लॉन्च किया था। अब ब्रांड ने Poco M7 4G को ग्लोबली मार्केट में उतार गया है। यह 4G डिवाइस बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। इसके मुख्य फीचर्स में बड़ा 6.9 इंच का FHD+ 144Hz डिस्प्ले और शक्तिशाली 7,000mAh बैटरी है। इसके अलावा, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज चिपसेट, और Hi-Res ऑडियो जैसी खूबियां मिलती हैं। आइए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Poco M7 4G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Poco M7 4G में 6.9 इंच का IPS LCD पैनल है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 288Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की टाइपिकल ब्राइटनेस 700 निट्स है, और हाई ब्राइटनेस मोड में यह 850 निट्स तक पहुंचती है। TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन है जो कम ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री उपयोग, और सर्केडियन फ्रेंडली डिस्प्ले को सुनिश्चित करता है।

यह फोन स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट से लैस है। इसमें स्टोरेज विकल्प: 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलते है। RAM को 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है और माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। फोन में 7,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए, रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है, जो 1080p वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो 1080p वीडियो 30fps पर रिकॉर्डिंग करता है।

यह HyperOS 2.0 आधारित Android 15 पर चलता है। अन्य फीचर्स के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फेस अनलॉक, Hi-Res ऑडियो, Dolby Atmos, NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), IR ब्लास्टर, और IP64 स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस।

Poco M7 4G की कीमत और उपलब्धता

Poco M7 4G की कीमत AliExpress पर $147 लगभग 12,884 रुपए है। यह फोन तीन रंग विकल्पों- ब्लैक, ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध है। इसमें दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB उपलब्ध हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story