Poco F8 Pro और F8 Ultra लॉन्च: Bose स्पीकर, Snapdragon चिप और शानदार कैमरे से है लैस; जानिए कीमत-फीचर्स

Poco F8 Ultra and Poco F8 Pro Launch Globally
X

Poco F8 Ultra and Poco F8 Pro Launch Globally 

Poco F8 Pro और F8 Ultra फोन ग्लोबील लॉन्च किए गए है। इनमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Bose-ट्यून स्पीकर, 6,500mAh बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप मिलता है। जानिए कीमत और फीचर्स।

Poco ने ग्लोबली मार्केट में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Poco F8 को लॉन्च किया है। इसमें Poco F8 Pro और F8 Ultra मॉडल शामिल हैं। Ultra वेरिएंट में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है और 6,500mAh की बैटरी दी गई है।

Pro वेरिएंट में पिछले जेनरेशन का ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite SoC है और बैटरी थोड़ी छोटी (6,210mAh) है। दोनों फोन Android 16 आधारित HyperOS 3 पर चलते हैं और Bose द्वारा ट्यून किए गए स्पीकर के साथ आते हैं। आइए अब इनकी कीमत और फीचर्स के बारें में जानें।

Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro: कीमत और उपलब्धता

Poco ने अपनी नई F8 सीरीज़ में दो मॉडल लॉन्च किए हैं: F8 Ultra और F8 Pro। F8 Ultra के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $729 (लगभग ₹65,100) है, जबकि 16GB + 512GB मॉडल $799 (लगभग ₹71,300) में उपलब्ध है।

अर्ली-बर्ड ऑफर में 12GB + 256GB वेरिएंट $679 (लगभग ₹60,600) और 16GB + 512GB वेरिएंट $729 (लगभग ₹65,100) में खरीदा जा सकता है। वहीं, F8 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $579 (लगभग ₹51,700) और 12GB + 512GB मॉडल $629 (लगभग ₹56,100) है, जबकि अर्ली-बर्ड ऑफर में ये क्रमशः $529 (लगभग ₹47,200) और $579 (लगभग ₹51,700) में उपलब्ध हैं।

दोनों फोन कई बंडल लाभों के साथ आते हैं, जिसमें F8 Ultra के लिए 4 महीने का Spotify Premium ट्रायल और F8 Pro के लिए 3 महीने का ट्रायल शामिल है। इसके अलावा, दोनों मॉडल खरीदने पर 6 महीने का Google One (100GB स्टोरेज) और 3 महीने का YouTube Premium ट्रायल मुफ्त में मिलेगा, साथ ही पहली 6 महीने में एक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी उपलब्ध है। रंग विकल्पों की बात करें तो F8 Ultra Black और Denim Blue में उपलब्ध है, जबकि F8 Pro Black, Blue और Titanium Silver रंगों में पेश किया गया है।

Poco F8 Ultra: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Poco F8 Ultra फोन में डिस्प्ले के लिए 6.9 इंच का OLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3,500 निट्स है और यह HDR10+ तथा Dolby Vision को सपोर्ट करता है।

प्रदर्शन के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm) चिपसेट है, साथ ही यह 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। कैमरा सेटअप में रियर पर 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (5x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। फ्रंट कैमरा 32MP का है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 6,500mAh बैटरी है, जो 100W HyperCharge और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC के साथ-साथ विभिन्न सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम जैसे Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC, A-GNSS को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में Bose-ट्यून 2.1 स्टेरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

Poco F8 Pro: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Poco F8 Pro फोन में 6.59 इंच का AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। प्रदर्शन के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट, 16GB RAM, और 1TB स्टोरेज का विकल्प उपलब्ध है।

कैमरा सेटअप में रियर पर 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP टेलीफोटो (2.5x ज़ूम) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं, जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है। बैटरी की क्षमता 6,210mAh है, जो 100W HyperCharge और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य विशेषताओं में IP68-रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्प F8 Ultra जैसे ही हैं। सॉफ़्टवेयर के लिहाज से दोनों फोन को 4 जेनरेशन Android OS अपडेट और 6 साल के सुरक्षा पैचमिलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story