Poco F7 vs iQOO Neo 10 के बीच मुकाबला: जानिए स्टोरेज, बैटरी, कैमरा में कौन-सा फोन है सबसे बेस्ट

Poco F7 vs iQOO Neo 10 Comparison
Poco F7 vs iQOO Neo 10 Comparison: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मिड-प्रीमियम सेगमेंट में एक बार फिर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। Poco ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 लॉन्च किया है, जो दमदार प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन जैसी खूबियों के साथ आया है। यह डिवाइस सीधे iQOO Neo 10 को टक्कर देता है, जिसे कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में पेश किया था। दोनों ही फोन लगभग समान कीमत में उपलब्ध हैं और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर जैसी टॉप-लेवल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। ऐसे में कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर विकल्प है, आइए जानते हैं इसकी तुलना में।
Poco F7 vs iQOO Neo 10: डिस्प्ले
Poco F7 में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। वहीं, iQOO Neo 10 में थोड़ा छोटी 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
दोनों ही फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस हैं, जो Snapdragon 8 Elite का थोड़ा हल्का वर्जन है। Poco F7 में 12GB तक LPDDR5x RAM, 24GB तक का Turbo RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। जबकि , iQOO Neo 10 में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है।
सॉफ्टवेयर अपडेट्स
दोनों फोन Android 15 पर आधारित कस्टम UI पर चलते हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट्स में अंतर है। Poco F7 फोन 4 साल के बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। दूसरी ओर, iQOO Neo 10 में पूरे 3 साल के OS अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी सपोर्ट उपलब्ध है।
रियर कैमरा
Poco F7 में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप (Sony IMX882) दिया गया है। iQOO Neo 10 में भी 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा है, लेकिन इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। फ्रंट में Poco F7 में 20MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं, iQOO Neo 10 में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
Poco F7 में 7550mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। iQOO Neo 10 में 7000mAh की बैटरी और 120W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
कीमत
दोनों स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹31,999 है (बिना किसी ऑफर के)। Poco F7 में इस कीमत पर 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है। iQOO Neo 10 इसी कीमत पर 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
