7,550mAh बैटरी के साथ भारत आ रहा Poco F7: लॉन्च डेट और धाकड़ फीचर्स से उठा पर्दा!

Poco F7 India Launch
Poco F7 India Launch: शाओमी का सब-ब्रांड पोको ने शुक्रवार, 6 जून को घोषणा की कि वह इस महीने के अंत में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 लॉन्च करेगा। यह जानकारी भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सामने आई है, जहां इस फोन के लिए एक विशेष माइक्रोसाइट बनाई गई है।
हालांकि फ्लिपकार्ट पेज पर लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन URL से यह संकेत मिलता है कि यह फोन इसी महीने आ सकता है। अभी इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कई लीक और अफवाहों के मुताबिक यह 7,550mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
Poco F7 के संभावित फीचर्स
Poco F7 के Qualcomm के नए Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर है और यह हाल ही में iQOO Neo 10 पर डेब्यू कर चुका है। इस फोन में 6.83 इंच का फ्लैट LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और 1800 निट्स की ब्राइटनेस दी जा सकती है।
अफवाहों के मुताबिक, Poco F7 ऑउट-ऑफ द बॉक्स Android 15 पर आधारित HyperOS 2 पर चल सकता है और इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है।
शानदार कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो, Poco F7 में एक वर्टिकली अलाइन्ड एलिप्टिकल कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, जिसमें Sony LYT-600 का 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है। चूंकि यह एक परफॉर्मेंस-केंद्रित डिवाइस है, इसलिए इसमें टेलीफोटो लेंस की संभावना कम है।
फोन में 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती है। इसे 7,550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी से पावर दिया जा सकता है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग की संभावना नहीं है।
Poco F7 की कीमत (अफवाह)
यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में भारत में आ सकता है। इसके पिछले मॉडल की तरह ही Poco F7 की कीमत ₹30,000 से ₹35,000 के बीच होने की उम्मीद है, लेकिन इसके लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।
