POCO F7 भारत में लॉन्च: मिलेगा 7550mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, जानें कीमत और ऑफर्स

POCO F7 Launch Price In India
X

POCO F7 फोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च।

POCO F7 भारत में 6.83 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 7550mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो गया है। जानें इसकी कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी और लॉन्च ऑफर्स की पूरी जानकारी।

POCO F7 Launch Price In India: पोको ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन POCO F7 को भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 SoC, बड़ी 6.83-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, और दमदार 7550mAh बैटरी जैसी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है।

POCO F7 के प्रमुख फीचर्स

डिस्प्ले: 6.83 इंच 1.5K OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन

प्रोसेसर: Snapdragon 8s Gen 4 (4nm), Adreno 825 GPU

रैम और स्टोरेज: 12GB LPDDR5X रैम, 256GB / 512GB UFS 4.1 स्टोरेज

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 आधारित Xiaomi HyperOS 2 (4 OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा)

रियर कैमरा: 50MP Sony IMX882 OIS + 8MP अल्ट्रा-वाइड

फ्रंट कैमरा: 20MP सेल्फी कैमरा

वीडियो: 4K@60fps रियर और 1080p@60fps फ्रंट

बैटरी: 7550mAh, 90W फास्ट चार्जिंग + 22.5W रिवर्स चार्जिंग

डिज़ाइन: मेटल फ्रेम, IP66/IP68/IP69 सर्टिफिकेशन, CNC + सैंडब्लास्टिंग फिनिश

अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, इंफ्रारेड सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, USB Type-C ऑडियो

कनेक्टिविटी: 5G (भारत के सभी प्रमुख बैंड्स), Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, NavIC सपोर्ट, डुअल 4G VoLTE

POCO F7 की भारत में कीमत
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, जिसमें बेस मॉडल- 12GB + 256GB की कीमत ₹31,999 है। जबकि, 12GB + 512GB वेरिएंट ₹33,999 में आता है। POCO F7 Frost White, Phantom Black और Cyber Silver जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। Cyber Silver एडिशन में रियर पर Snapdragon का लोगो दिया गया है। इसकी बिक्री 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर्स



  • ₹2,000 की छूट HDFC, SBI, और ICICI कार्ड्स पर
  • ₹2,000 तक का एक्सचेंज बोनस
  • 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI
  • 1 साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (₹10,000 तक)
  • 1 साल की एक्स्ट्रा वारंटी
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story