POCO F7 24 जून को होगा लॉन्च: 7550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ, जानिए कीमत

POCO F7 फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में 24 जून को लॉन्च होगा।
POCO F7 Launch Date In India: पोको ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि उसका अगला पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO F7 भारत और ग्लोबल मार्केट में 24 जून 2025 को लॉन्च होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है 7550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है। आइए इस अपमकिंग पावरफुल स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं सबकुछ।
POCO F7 में पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्गिंग सपोर्ट
कंपनी का दावा है कि पोको एफ 7 में 7550mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 22.5W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। बैटरी की हेल्थ 1600 चार्जिंग साइकिल के बाद भी 80% बनी रहेगी। हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट में थोड़ी छोटी 6500mAh बैटरी दी जाएगी, जिससे इसका वजन भारत के मुकाबले थोड़ा कम होगा।
POCO F7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.83 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स ब्राइटनेस, Dolby Vision सपोर्ट
- प्रोसेसर: Snapdragon 8s Gen 4 (4nm), Adreno 825 GPU
- रैम और स्टोरेज: 12GB LPDDR5X RAM, 256GB/512GB UFS 4.1 स्टोरेज
- सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित Xiaomi HyperOS 2
- रियर कैमारा :50MP प्राइमरी कैमरा (LYT-600 सेंसर, OIS, EIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- फ्रंट कैमरा: 20MP फ्रंट कैमरा (1080p 60fps तक रिकॉर्डिंग)
- अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, स्टेरियो स्पीकर, इंफ्रारेड ब्लास्टर और USB Type-C ऑडियो।
- कनेक्टिविटी: 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NavIC सपोर्ट, NFC
वजन और मोटाई
- भारत में: 219 ग्राम, 7.98mm
- ग्लोबल में: 215.7 ग्राम, 8.2mm
संभावित कीमत और उपलब्धता
POCO F7 की भारत में शुरुआती कीमत ₹30,000 से ₹35,000 के बीच हो सकती है। लॉन्च के समय कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलने की उम्मीद है। यह फोन Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS