7550mAh बैटरी वाला Poco F7 5G आज आएगा भारत: यहां देखें लाइवस्ट्रीम, संभावित कीमत और फीचर्स

Poco F7 5G Launch in india Today
Poco F7 5G को आज (24 जून) भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले, Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने सोशल मीडिया चैनलों और Flipkart पर इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियाँ साझा की हैं। फोन में Snapdragon 8s Gen 4 SoC चिपसेट और 7,550mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। यहां हम फोन लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीम कैसे और कहां शुरू होगी, अनुमानित कीमत क्या हो सकती है और इसमें कौन‑से हाई‑एनर्जी फीचर्स मिलेंगे जैसे कई आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं। आइए देखें...
Poco F7 5G लॉन्च इवेंट: लाइवस्ट्रीम कैसे देखें?
Poco F7 5G का लॉन्च इवेंट आज (24 जून) शाम 5:30 बजे (IST) शुरू होगा। यह इवेंट Poco के YouTube चैनल पर लाइवस्ट्रीमकिया जाएगा। आप इसे सीधे YouTube पर जाकर "Poco India" चैनल पर देख सकते हैं। यह फोन तीन रंगों — Frost White, Cyber Silver Edition, और Phantom Black में आएगा और यह Flipkart पर उपलब्ध होगा।
Poco F7 5G की भारत में संभावित कीमत
हालांकि Poco F7 5G की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अफवाहें हैं कि इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 Pro के समान हो सकती है, क्योंकि इन दोनों में काफी समानताएं हैं। चीन में Redmi Turbo 4 Pro की शुरुआती कीमत CNY 2,199 (लगभग ₹25,700) है (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट)। पिछले साल Poco F6 5G को भारत में ₹29,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Poco F7 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित और कंफर्म)
Poco F7 5G एक पावरफुल स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और 12GB LPDDR5X रैम (वर्चुअली 24GB तक) के साथ आता है। यह Xiaomi HyperOS पर चलेगा, जिसमें 3 साल के Android और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन में 50MP Sony IMX882 OIS रियर कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह डिवाइस 7,550mAh बैटरी के साथ आता है जो 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे टॉक टाइम और 2 हफ्ते स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। डिज़ाइन की बात करें, तो इसमें मेटल फ्रेम और दोनों तरफ Gorilla Glass 7i है, साथ ही यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 3D IceLoop सिस्टम, AI टेम्परेचर कंट्रोल, और 6,000mm² वेपर चेंबर दिया गया है। गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए WildBoost Optimization 3.0 फीचर भी मौजूद है।
