Parallel Web Systems: AI की दुनिया में पराग अग्रवाल की एंट्री, क्या एलन मस्क और GPT-5 को दे पाएंगे टक्कर?

Parag Agrawal AI startup
X

Parag Agrawal AI startup

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल ने AI की दुनिया में धमाकेदार वापसी कर Parallel Web Systems Inc कंपनी शुरू की किया है। यह कंपनी एलन मस्क और GPT-5 जैसे प्लेटफॉर्म के सीधे टक्कर देगी।

Parag Agrawal AI Startup: AI टेक्नोलॉजी की रेस में एक नए खिलाड़ी ने धमाकेदार एंट्री की है। इनका नाम है पराग अग्रवाल, जो ट्विटर के पूर्व CEO रह चुके हैं। एलन मस्क द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद अब उन्होंने जोरदार वापसी की है एक ऐसे स्टार्टअप के साथ, जो सीधे GPT-5 जैसे पावरफुल मॉडल्स और मस्क के विजन को टक्कर देने की तैयारी में है।

उनकी नई कंपनी का नाम Parallel Web Systems Inc है। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम्स को इंटरनेट से सही और भरोसेमंद जानकारी जल्दी और आसानी से जुटाने में मदद करती है।

क्या है Parallel Web Systems?

पराग अग्रवाल द्वारा स्थापित यह कंपनी एक ऐसा क्लाउड प्लेटफॉर्म बना रही है जो AI सिस्टम्स को तेज, गहराई से और बड़े पैमाने पर ऑनलाइन रिसर्च करने में मदद करता है। Parallel का कहना है कि आज का इंटरनेट इंसानों के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन अब AI मशीनें इसकी सबसे बड़ी यूजर बनती जा रही हैं, इसलिए इंटरनेट को भी बदलना होगा।

Parallel कैसे करेगा काम?

  • AI सिस्टम को केवल बताना होगा कि उसे क्या चाहिए
  • Parallel का इंजन इंटरनेट से रियल-टाइम में जानकारी इकट्ठा कर के प्रोसेस करेगा
  • सही स्रोतों को क्रेडिट और आर्थिक रिवॉर्ड भी मिलेगा
  • यह सिस्टम केवल सर्च नहीं, बल्कि reasoning और actionable insights भी देगा

कौन कर रहा है इसका इस्तेमाल?

पराग अग्रवाल ने लिंक्डइन पर लिखा कि, “हम हर दिन लाखों रिसर्च टास्क को पावर कर रहे हैं। कुछ सबसे तेज़ी से बढ़ती AI कंपनियां हमारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती हैं। यहां तक कि एक पब्लिक कंपनी ने इंसानों के काम को ऑटोमेट कर दिया है , वो भी मानव-स्तर की सटीकता से बेहतर।”

कब हुई कंपनी की शुरुआत?

कंपनी की स्थापना 2023 में हुई थी। अब तक Palo Alto स्थित टीम में 25 सदस्य शामिल हैं। Khosla Ventures, First Round Capital और Index Ventures से $30 मिलियन (लगभग ₹250 करोड़) की फंडिंग मिल चुकी है। कंपनी ने हाल ही में Deep Research API लॉन्च किया है, जिसका दावा है कि यह GPT-5 और इंसानों दोनों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

क्या एलन मस्क को टक्कर मिलेगी?

पराग अग्रवाल को ट्विटर से एलन मस्क ने हटाया था। अब वे AI इंडस्ट्री में उन्हीं की टर्फ पर उतर आए हैं, जहां xAI, Grok, और GPT जैसे टूल्स पहले से मौजूद हैं। लेकिन Parallel का दृष्टिकोण अलग है: यह केवल एक चैटबॉट नहीं, बल्कि AI के लिए एक नया इंटरनेट बनाना चाहता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story