आ गए 65-इंच और 75-इंच के बडे़ Smart TV: 20W स्पीकर्स से घर बन जाएगा सिनेमा हॉल, जानें फीचर्स-प्राइस

Panasonic ShinobiPro MiniLED Smar TV
क्या आप अपने घर के पुराने टीवी को अपग्रेड करना चाहते हैं? तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज टेक ब्रांड पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर P-सीरीज लाइनअप में दो शानदार स्मार्ट टीवी लॉन्च किए है।
इनमें 65-इंच और 75-इंच के बड़े स्क्रीन वेरिएंट शामिल हैं। ये टीवी MiniLED तकनीक से लैस हैं और Google TV की सुविधा के साथ आते हैं, जिससे देखने का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाता है। Dolby Atmos और DTS सपोर्ट के साथ 20W होम-थियेटर ग्रेड स्पीकर्स आपकी स्क्रीन पर ही सिनेमा हॉल जैसा साउंड अनुभव देंगे। यहां हम आपको इन टीवी के खास फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Panasonic ShinobiPro MiniLED टीवी सीरीज के फीचर्स
P-सीरीज की मुख्य खासियत ShinobiPro MiniLED रेंज है, जो 65-इंच और 75-इंच के वेरिएंट में उपलब्ध है। इन टीवी में 4K स्टूडियो कलर इंजन, पिक्सल-लेवल डिमिंग और AccuView डिस्प्ले टेक्नोलॉजी शामिल है। ये टीवी Dolby Vision और 4K HDR 10+ को सपोर्ट करते हैं, जो तस्वीर के विवरण और कंट्रास्ट को बढ़ाते हैं। 144Hz रिफ्रेश रेट और MEMC टेक्नोलॉजी के साथ, तेज गति वाले दृश्य भी स्मूथ दिखते हैं। टीवी का डिज़ाइन बेजल-लेस है, जिसमें वाइड व्यूइंग एंगल्स और बिल्ट-इन Chromecast भी है। साउंड क्वालिटी होम-थियेटर ग्रेड 20W स्पीकर्स द्वारा दी जाती है, जिसमें Dolby Atmos और DTS सपोर्ट भी शामिल है।75-इंच ShinobiPro MiniLED (मॉडल TH-75PX950DX) 300W सिस्टम द्वारा संचालित है, जबकि 65-इंच वर्जन (TH-65PX950DX) 270W ऊर्जा खपत करता है। दोनों टीवी Google TV पर चलते हैं, जिनमें 32GB इंटरनल स्टोरेज है, Google Assistant के जरिए वॉइस कमांड्स का समर्थन करते हैं, और BT-सक्षम रिमोट के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में HDMI 2.1, USB, ऑप्टिकल ऑडियो आउट और ब्लूटूथ शामिल हैं।
Panasonic ShinobiPro MiniLED टीवी की कीमत
पैनासोनिक ने इन स्मार्ट टीवी को 17,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। जिसकी कीमत 3,99,990 रुपये तक जाती हैं, जिससे यह सीरीज बजट और प्रीमियम दोनों सेगमेंट को कवर करती है। यह सीरीज पैनासोनिक के अधिकृत रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ब्रांड की डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) वेबसाइट पर उपलब्ध है।ये भी पढ़िए...
8,000mAh बैटरी वाला लोहा फोन लॉन्च: मिलेगी 16GB रैम, 1080p स्लोमो वीडियो, 90W चार्जिंग, जानें कीमत
