Oppo लाया 10 दिन तक चलने वाले स्मार्टवॉच: 100+ वर्कआउट मोड्स, गोल AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Oppo Watch S Launches Globally
Oppo ने ग्लोबली मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच Oppo Watch S को लॉन्च कर दिया है। यह एक फीचर-पैक्ड स्मार्टवॉच है, जो दमदार डिस्प्ले परफॉर्मेंस और ढेरों हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 10 दिनों तक चल सकती हैं। साथ ही इसमें 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मिलते हैं। जानिए घड़ी की कीमत औऱ फुल फीचर्स।
Oppo Watch S के फीचर्स
इस घड़ी में 1.46-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 464×464 पिक्सल और 317ppi पिक्सल डेंसिटी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है। स्टेनलेस स्टील बॉडी वाली यह घड़ी 8.9mm पतली है और बिना स्ट्रैप के इसका वजन 35 ग्राम है।
यह ColorOS Watch 7.1 पर चलती है और BES2800BP चिपसेट के साथ 4GB EMMC स्टोरेज देती है। अलग-अलग परिस्थितियों के लिए कई वॉच फेसेज़ के जरिए इसमें भरपूर कस्टमाइज़ेशन मिलता है।
100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स
फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मौजूद हैं, जिनमें कस्टमाइज़ेबल विकल्प भी मिलते हैं। रनर्स के लिए गाइडेड सेशंस, पोस्टर एनालिसिस और लैक्टेट थ्रेशोल्ड मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। कुछ चुनिंदा खेलों में प्रोफेशनल कोर्ट एनालिटिक्स के जरिए डिटेल्ड परफॉर्मेंस इनसाइट्स भी मिलती हैं।
हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें 8-चैनल हार्ट रेट सेंसर, 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और रिस्ट टेम्परेचर सेंसर दिया गया है। यह 60-सेकंड का वेलनेस स्नैपशॉट, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस ट्रैकिंग और इंटीग्रेटेड माइंड-बॉडी असेसमेंट प्रदान करता है। ड्यूरैबिलिटी के लिहाज से यह IP68 और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस को सपोर्ट करता है। ‘स्प्लैश टच’ फीचर पानी में भी स्क्रीन की रिस्पॉन्सिवनेस बनाए रखता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में Bluetooth 5.2, क्रॉस-प्लैटफॉर्म ड्यूल फोन पेयरिंग, कलाई पर मैसेजिंग और एक्सेस कार्ड सपोर्ट शामिल हैं। ड्यूल-बैंड L1+L5 पोजिशनिंग बेहतर लोकेशन एक्यूरेसी देती है। यूज़र्स वॉच से शॉर्ट वीडियो प्लेबैक कंट्रोल कर सकते हैं और फोन कैमरा को रिमोटली ऑपरेट कर सकते हैं।
लंबी बैटरी लाइफ
339mAh की बैटरी अधिकतम 10 दिन तक और सामान्य उपयोग में लगभग 7 दिन तक का बैकअप देती है। यह Android 9.0+ और iOS 14.0+ के साथ कम्पैटिबल है, जिससे यह ज़्यादातर स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए उपयोगी बनती है।
बॉक्स में वॉच (स्ट्रैप के साथ), इंटीग्रेटेड चार्जिंग केबल, यूज़र गाइड और सेफ्टी डॉक्युमेंटेशन मिलता है। यह Phantom Black और Silver Gleam रंगों में उपलब्ध है।
