Oppo Reno 15 Mini: 200MP कैमरे वाला छोटू फोन दिसंबर में होगा लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Oppo Reno 15 Mini जल्द होगा लॉन्च।
Oppo Reno 15 Mini: ओप्पो स्मार्टफोन मार्केट में एक गर्दा मचाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड, एक नए कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 15 Mini को जल्द लॉन्च कर सकती हैं। माना जा रहा है इस लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं। यह अपकमिंग फोन शानदार 200MP कैमरे से लैस होंगे। इसके साथ इन हैंडसेट में दमदार बैटरी, प्रोसेसर और अन्य फीचर्स मिलेंगे।
Oppo Reno 15 Mini सीरीज कब होगी लॉन्च
91मोबाइल्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक, रेनो 15 सीरीज को भारत में दिसंबर 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, रेनो 15 मिनी में 6.31 इंच का डिस्प्ले होगा और यह सीरीज़ का नया एडिशन होगा। पिछली रिपोर्टों से पता चला था कि रेनो 15 में 6.59 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि रेनो 15 प्रो में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी।
प्रोसेसर और कैमरा डिटेल्स
रेनो 15 मिनी और 15 प्रो दोनों में Dimensity 8450 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, रेनो 15 के चिपसेट और बाकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी फिलहाल नहीं है।
रेनो 15 मिनी और 15 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में 200MP सैमसंग HP5 मेन कैमरा होगा, जिसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप जूम कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए दोनों फोनों में 50MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। पूरी सीरीज़ ColorOS 16 आधारित Android 16 पर चलेगी।
बैटरी और लॉन्च डिटेल्स
फिलहाल रेनो 15 मिनी और 15 प्रो की बैटरी क्षमता की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह बताया गया है कि प्रो वर्जन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। नई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेनो 15 सीरीज़ की बिक्री भारत में जनवरी 2026 के पहले या दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है।
