Oppo Reno 15 FS 5G हुआ लॉन्च: मिलेगी 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 6,500mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा

Oppo ने अपनी Reno 15 सीरीज़ को और भी दमदार बना दिया है। नया Reno 15 FS 5G शानदार 6.57-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर डेप्थ सपोर्ट करता है। वहीं, 6,500mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक निर्बाध इस्तेमाल के लिए तैयार करती है। इसके अलावा, 50MP का OIS सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर इसे परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी में बेहतरीन बनाते हैं। जानिए कीमत, बैटरी-कैमरा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्स।
Oppo Reno 15 FS 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Oppo Reno 15 FS 5G में 6.57-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो डायनामिक 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, 100% DCI-P3 कलर गैमट और हाई ब्राइटनेस मोड में 1,400 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें स्प्लैश और ग्लव्स टच सपोर्ट के साथ AGCDT STAR D+ प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X RAM, वर्चुअल RAM एक्सपेंशन और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह फोन लगभग 54 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
Oppo Reno 15 FS 5G Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP SmartSense SC532HS प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP Samsung JN5 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स में WiFi 6, डुअल 5G सपोर्ट, Bluetooth 5.1, NFC, डुअल सिम + eSIM सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, Hi-Res ऑडियो और IP69 रेटिंग शामिल हैं। फोन का साइज 158.18 × 74.93 × 8.14mm है और वजन 189 ग्राम है।
Oppo Reno 15 FS 5G की कीमत और उपलब्धता
Oppo Reno 15 FS 5G इटली में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 399 यूरो (लगभग $465) रखी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जैसा कि आधिकारिक इमेज में दिखाया गया है। फिलहाल, अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
