Oppo Reno 14 Pro आज होगा लॉन्च: 50Mp कैमरा के साथ मिलेगी 16GB रैम, चेक करें डिटेल

Oppo Reno 14 Pro शानदार कैमरा और बैटरी से लैस है।
Oppo Reno 14 Pro Launch Update: ओप्पो घरेलू बाजार चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 14 Pro को आज 15 मई को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले, चीनी टेक ब्रांड ने ऑनलाइन कुछ टीज़र साझा किए हैं, जिनमें Reno 14 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। Oppo Reno 14 Pro की पुष्टि हो चुकी है कि इसमें 6.83 इंच की स्क्रीन और पतले बेज़ल्स होंगे। यह पिछले साल के Reno 13 Pro की तुलना में बैटरी में अपग्रेड के साथ आएगा। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा और इसमें अधिकतम 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा, Reno 14 Pro में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट होने की उम्मीद है।
Oppo Reno 14 Pro स्पेसिफिकेशन (Specifications in Hindi):
Oppo ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर पुष्टि की है कि Reno 14 Pro में 6.83 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसमें नैरो बेज़ल्स और सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा। इसमें 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो कि पिछले मॉडल Reno 13 Pro की 5,800mAh बैटरी से काफी ज्यादा है।
कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 14 Pro में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, जबकि Reno 13 Pro में यह कैमरा सिर्फ 8 मेगापिक्सल का था। कंपनी ने नए सेंसर की क्षमताओं को दिखाते हुए कुछ कैमरा सैंपल भी साझा किए हैं।
Oppo Reno 14 Pro का लॉन्च 15 मई को चीन में स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) होगा। इस इवेंट में Reno 14 का स्टैंडर्ड वेरिएंट, Oppo Enco Clip ईयरबड्स और Oppo Pad SE टैबलेट भी पेश किए जाएंगे।
वेरिएंट और रंग विकल्प:
Oppo Reno 14 Pro को तीन रंगों में पेश किया जाएगा। इनमें Calla Lilly Purple, Mermaid और Reef Black कलर ऑप्शन शामिल है। यह फोन निम्नलिखित रैम और स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा:
1. 12GB + 256GB
2. 12GB + 512GB
3. 16GB + 512GB
4. 16GB + 1TB
स्टैंडर्ड Reno 14 में MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट होने की संभावना है, जबकि Reno 14 Pro में Dimensity 8450 चिपसेट मिलने की पुष्टि लगभग तय है।
