Oppo Reno 14 5G सीरीज: चार 50Mp कैमरा और 6200mAh बैटरी के साथ जल्द होंगे लॉन्च, लैंडिंग पेज हुआ लाइव

Oppo Reno 14 5G
X

Oppo Reno 14 5G

Oppo Reno 14 5G भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकती है। अब कंपनी ने फोन के लैंडिंग पेज को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है। इससे फोन के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

Oppo Reno 14 5G Launched Soon: ओप्पो जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय Reno सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है। कंपनी Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G नाम के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें दमदार कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन मिलेगा। अब इन फोन्स के लैंडिंग पेज Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाइव हो गए हैं, जिससे साफ हो गया है कि लॉन्च की तारीख ज्यादा दूर नहीं है।

खास बात है कि भारत, चीन (जापान) के बाद Oppo Reno 14 5G पाने वाला पहला देश बन गया है। हालांकि, Pro वर्जन अभी तक किसी भी देश में लॉन्च नहीं हुआ है। Reno 14 सीरीज 1 जुलाई को मलेशिया में भी लॉन्च होने वाली है।

भारत में लाइव हुए Reno 14 सीरीज के टीजर
Oppo Reno 14 सीरीज़ के लैंडिंग पेज अब भारत में Amazon और Flipkart पर लाइव हो गए हैं। हालांकि सटीक लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन फोन को “coming soon” टैग के साथ लिस्ट किया गया है।

Reno 14 5G सीरीज़, जिसे मई में चीन में लॉन्च किया गया था, उसी डिज़ाइन और हार्डवेयर के साथ भारत में भी आने की उम्मीद है। टीज़र इमेज से पता चलता है कि फोन हरे रंग में आएंगे, जिनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्लैट-एज फ्रेम होगा। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले हो सकता है, जबकि Pro वर्जन में 6.83-इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है, जिसमें 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। दोनों मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और Crystal Shield Glass प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

हार्डवेयर की बात करें तो, Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट हो सकता है, जबकि Pro मॉडल में Dimensity 8450 SoC हो सकता है। दोनों फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 के साथ आ सकते हैं।

दमदार कैमरा और बैटरी
कैमरा सेटअप के मामले में हैंडसेट में 50MP का मेन सेंसर (OIS के साथ), 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) और 50MP का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है।

Reno 14 में 6,000mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि Pro मॉडल में 6,200mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। दोनों मॉडल्स 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं, और Pro मॉडल में 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकती है। इस सीरीज़ की कीमत भारत में ₹35,000 से ₹50,000 के बीच हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story