6,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है 'लोहा' फोन Oppo K13x 5G, Flipkart पर होगी सेल

Oppo K13x 5G india Launch Date
X

Oppo K13x 5G india Launch Date

Oppo K13x 5G भारत में जल्द जोरदार एंट्री मारेगा। इसमें शक्तिशाली 6,000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Oppo K13x 5G India Launch Date: ओप्पो एक बार फिर भारतीय मार्केट में अपनी K सीरीज़ के नए दमदार स्मार्टफोन के साथ भौंकाल मचाने की तैयारी में है। इस लोहा हैंडसेट का नाम Oppo K13x 5G है। ओप्पो ने शुक्रवार को अधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च की पुष्टि की है। यह स्मार्टफोन Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इसे Oppo K12x 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश करेगी।

हालांकि सटीक तारीख और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट में फोन के संभावित फीचर्स सामने आएं। आइए अब Oppo K13x 5G के इन फीचर्स पर भी एक नजर डालें।

Oppo K13x की लॉन्च टाइमलाइन
Oppo जल्द ही भारत में Oppo K13x 5G का अनावरण करेगा। यह नया हैंडसेट अप्रैल में लॉन्च हुए Oppo K13 5G सीरीज का हिस्सा होगा। आगामी फोन को टिकाऊ डिजाइन और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें AI-सपोर्टेड कैमरा फीचर्स और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी। यह भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में डेब्यू करेगा।

Oppo K13x की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। यह Oppo India की ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से भी उपलब्ध हो सकता है।

Oppo K13x 5G के संभावित फीचर्स
अफवाहों के अनुसार, आने वाले K13x 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 के दमदार प्रोसेसर पर रन करेगा। हालिया लीक की मानें तो, Oppo K13x 5G में फोटोग्राफी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें 50Mp का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story