कल भारत आ रहा 'फौलादी' Oppo K13x 5G: डैमेज-प्रूफ बॉडी, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी AI पावर, कीमत भी है कम

Oppo K13x 5G Launch Tomorrow
X

Oppo K13x 5G भारत में कल 15 हजार रुपए से कम में लॉन्च होगा।

Oppo K13x 5G भारत में कल यानी सोमवार को लॉन्च हो रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन गिरने-झटकने पर भी खराब नहीं होगा, साथ ही इसमें शानदार AI फीचर्स मिलेंगे।

Oppo K13x 5G Launch Tomorrow: ओप्पो भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। ब्रांड कल यानी 23 जून को भारत में अपने धमाकेदार स्मार्टफोन Oppo K13x 5G को उतारने जा रहा है। यह फोन न सिर्फ डैमेज-प्रूफ बॉडी, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन, और IP65 वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंस जैसी खूबियों से लैस है, बल्कि इसमें तगड़े AI फीचर्स, 50MP कैमरा, और 6000mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स शामलि। सबसे खास बात है कि इसकी कीमत 15,000 रुपए से भी कम होगी।

अगर आप कम बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो ना सिर्फ परफॉर्मेंस में दमदार हो, बल्कि गिरने-झटकने पर भी टस से मस न हो, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि Oppo K13x 5G कल एंट्री करने जा रहा है। ऐसे में हम यहां इस 'फौलादी स्मार्टफोन' की लॉन्चिंग से पहले पूरी डिटेल्स बता रहे हैं...

Oppo K13x 5G भारत लॉन्च: कीमत और लॉन्च टाइम
Oppo K13x 5G भारतीय बाजार में कल यानी 23 जून (सोमवार) को दोपहर 12 बजे (IST) पर लॉन्च किया जाएगा। सामने आई डिटेल्स के मुताबकि फोन की कीमत संभवतः 15,000 रुपए से कम होगी। लॉन्च के बाद फोन को ऑनलाइन केवल Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बेचा जाएगा। इसमें आपको Midnight Violet और Sunset Peach जैसे शानदार कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Oppo K13x 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशंस
Oppo K13x 5G फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 4GB व 6GB RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करेगा और इसमें Google Gemini, AI Summary, AI Recorder, और AI Studio जैसे एडवांस AI फीचर्स मिलेंगे जो इसे स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए और भी उपयोगी बनाते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का AI-पावर्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन की बिल्ड क्वालिटी इसे बाकी फोन्स से अलग बनाती है। इसमें AM04 हाई-स्ट्रेंथ एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम और 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी दी गई है। यह फोन MIL-STD 810H, SGS गोल्ड ड्रॉप-रेजिस्टेंस, और IP65 डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस जैसे सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

फोन की मजबूती को और बेहतर बनाने के लिए इसमें Sea Sponge से प्रेरित बायोमीमेटिक स्पॉन्ज शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो गिरने पर बेहतर शॉक प्रोटेक्शन देता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें Splash Touch और Glove Touch जैसे फीचर्स के साथ-साथ Crystal Shield ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलती है। कुल मिलाकर, Oppo K13x 5G उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम कीमत में एक ताकतवर, फीचर-रिच और रग्ड स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story