OPPO K13x 5G भारत में 23 जून को होगा लॉन्च: मिलेगा 6000mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC चार्जिंग, कीमत होगी मात्र इतनी

oppo k13x 5g launch india date price specifications
X

OPPO K13x 5G फोन भारत में 23 जून को लॉन्च होगा।

OPPO K13x 5G भारत में 23 जून को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 6000mAh बैटरी, 45W SUPERVOOC चार्जिंग, 120Hz डिस्प्ले और Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलेगा। जानें फीचर्स, कीमत और उपलब्धता।

OPPO K13x 5G: ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका अगला K-सीरीज स्मार्टफोन OPPO K13x 5G होगा, जिसे भारत में 23 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन मजबूत डिजाइन, पावरफुल बैटरी और AI-फीचर्स के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होने जा रहा है।

मिलेगी 6000mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग

OPPO K13x 5G में दी गई है 6000mAh की बड़ी बैटरी, जिसे 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी 21 मिनट में 30% और 91 मिनट में 100% चार्ज हो सकती है। साथ ही, यह फोन 1700 चार्ज साइकल के बाद भी 80% बैटरी हेल्थ बनाए रखेगा।

OPPO K13x 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस।
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300 5G
  • रैम/स्टोरेज: 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट।
  • कैमरा: 50MP डुअल रियर कैमरा।
  • सॉफ्टवेयर: Android 15 आधारित ColorOS 15
  • AI फीचर्स: AI Eraser, AI Unblur, AI Clarity Enhancer, AI Recorder, AI Summary, AI Studio
  • अन्य: MIL-STD 810H सर्टिफाइड शॉक रेसिस्टेंटस, IP65 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट, 360° Damage-Proof Armour Body, Crystal Shield Glass प्रोटेक्शन, AI LinkBoost 2.0 (360° एंटीना), Glove Touch, Splash Touch

कीमत और कलर ऑप्शन

कंपनी OPPO K13x 5G फोन को Midnight Violet और Sunset Peach कलर्स ऑप्शन में पेश करेगी। वहीं इसकी कीमत ₹15,000 से कम होगी। लॉन्च होने के बाद यह डिवाइस Flipkart, OPPO India की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story