मात्र ₹11,000 में लॉन्च हुआ सबसे 'मजबूत बॉडी' वाला Oppo K13x 5G: जानिए क्या है इसमें खास

Oppo K13x 5G Launched in india
X

11 हजार रुपए में Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च हुआ।

Oppo K13x 5G आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। लॉन्च ऑफर के साथ इस फोन को केवल 11 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। नीचे फोन की विशेषताएं दी है।

Oppo K13x 5G Launch in india: Oppo ने आज (सोमवार) को भारतीय मार्केट में अपना रग्ड स्मार्टफोन Oppo K13x 5G को लॉन्च कर दिया है। इसे अपने सेगमेंट में सबसे मजबूत 5G स्मार्टफोन कहा जा रहा है। यह फोन SGS गोल्ड ड्रॉप सर्टिफिकेशन और MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड स्टैंडर्ड के साथ आता है, जो इसे 160% अधिक इम्पैक्ट रेजिस्टेंस देता है। साथ ही, इसकी 360° डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी IP65 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आती है, जिससे यह बारिश और छींटों से भी सुरक्षित रहता है।

फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिर्फ 37 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। इससे यूजर्स लंबे समय तक बिना रुके वीडियो देख सकते हैं और कॉलिंग कर सकते हैं। आइए अब फोन की कीमत, बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर जैसे अन्य फीचर्स के बारें में जानते हैं।

Oppo K13x 5G: भारत में कीमत और उपलब्धता
ओप्पो ने नए K13x 5G फोन को भारत में 3 कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट 4GB+128GB वाले मॉडल की कीमत मात्र 11,999 रुपए रखी गई है। जबकि, 6GB+128GB मॉडल 12,999 रुपए में और 8GB+128GB वेरिएंट 14,999 रुपए में पेश किया गया है। यह फोन 27 जून, 2025 को ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध है। इसमें दो रंग विकल्प- मिडनाइट वायलेट और सनसेट पीच उपलब्ध है।

लॉन्च ऑफर के तहत, खरीदार चुनिंदा बैंक ऑफ़र का उपयोग करके 4GB और 6GB वेरिएंट पर 1,000 रुपए की छूट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, 8GB वेरिएंट पर 2,000 रुपए की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, ग्राहक 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI विकल्प के साथ 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुन सकते हैं। इससे प्रभावी कीमतें क्रमशः 10,999 रुपए, 11,999 रुपए और 12,999 रुपए हो जाती हैं।

Oppo K13x 5G: फीचर्स
Oppo K13x 5G में 6.67 इंच का Ultra-Bright LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें ग्लव टच और आउटडोर मोड भी शामिल है, जिससे स्क्रीन सूरज की रोशनी में भी आसानी से देखी जा सकती है और हाथ में दस्ताने पहनकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

K13x 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो Oppo के Trinity Engine के साथ मिलकर स्मूद और पावरफुल परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और मात्र 37 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है, जिससे लंबे समय तक वीडियो प्लेबैक और कॉलिंग का अनुभव मिलता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का AI-पावर्ड मुख्य कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। साथ ही, AI Eraser, AI Clarity Enhancer, AI Portrait, AI Motion जैसे कई उन्नत AI फीचर्स फोटो और वीडियो की क्वालिटी को और बेहतर बनाते हैं।

सॉफ्टवेयर में भी कई स्मार्ट AI टूल्स जैसे AI Writer, AI Summary, स्क्रीन ट्रांसलेटर और Google Gemini AI असिस्टेंट शामिल हैं, जो यूजर्स के अनुभव को और अधिक सहज बनाते हैं। इसके अलावा, फोन की बॉडी aerospace-grade एल्युमिनियम से बनी है, जिसमें SGS ड्रॉप-रेसिस्टेंस और IP65 वॉटर व डस्ट रेसिस्टेंस की सुरक्षा भी है, जो इसे बेहद टिकाऊ बनाती है। कुल मिलाकर, Oppo K13x 5G बजट सेगमेंट में एक मजबूत, टिकाऊ और फीचर-रिच स्मार्टफोन साबित होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story