Oppo K13 Turbo 5G Series: ओप्पो के दो धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo K13 Turbo 5G Series Launch Price In india, Know Features
X

Oppo K13 Turbo 5G

Oppo ने भारत में K13 Turbo 5G और K13 Turbo Pro 5G स्मार्टफोन को किया है। इनमें Snapdragon 8s Gen 4, Dimensity 8450 प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।

Oppo K13 Turbo 5G Series: ओप्पो ने भारत में अपनी नई Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को खास तौर पर पावरफुल परफॉर्मेंस और गेमिंग अनुभव के लिए डिजाइन किया है। इसमें नया OPPO Storm Engine, एयर-कूलिंग टेक्नोलॉजी, रेसिंग-स्टाइल डिजाइन और ई-स्पोर्ट्स लेवल फ्लैट स्क्रीन दी गई है। आइए दोनों फोन की कीमतें और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Oppo K13 Turbo 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LTPS फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 7000mm² वेपर कूलिंग सिस्टम और Storm Engine का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरे के लिए इसमें 50MP मेन सेंसर (OV50D40) और 2MP डेप्थ सेंसर है, जबकि फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन में 7000mAh बैटरी और 80W सुपर फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है। यह ColorOS 15 (Android 15) पर चलता है और 2 साल के OS अपडेट व 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट देगा।

Oppo K13 Turbo Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Pro मॉडल में भी वही 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें भी अपग्रेडेड हीट डिसिपेशन सिस्टम, Storm Engine, 50MP+2MP डुअल कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Oppo K13 Turbo 5G: ₹24,999 से शुरू (8GB+128GB वेरिएंट, लॉन्च ऑफर सहित)


Oppo K13 Turbo Pro 5G: ₹37,999 (8GB+256GB), डिस्काउंट के बाद ₹34,999


कलर ऑप्शन्स में K13 Turbo के लिए Knight White, First Purple, Midnight Marvier और K13 Turbo Pro के लिए Silver Knight, Purple Phantom, Midnight Maverick शामिल हैं।

दोनों फोन की बिक्री 18 अगस्त 2025 से Flipkart, Oppo ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story