iPhone 17 से महंगा होगा Oppo Find X9 सीरीज: लीक में सामने आया इंडिया प्राइस, जानें 200MP कैमरा फोन की खासियत

Oppo Find X9 Series India Price
X

Oppo Find X9 Series India Price 

ओप्पो Find X9 और X9 Pro भारत में 18 नवंबर को लॉन्च होने जा रहे हैं। लॉन्च से पहले ही दोनों फोन की कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबकि यह फोन iPhone 17 से भी ज्यादा महंगे हो सकता है।

ओप्प्पो भारतीय मार्केट में धूम मचाने की तैयारी में है। कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro की लॉन्ट डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, फैंस के एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही हैं। अब हाल ही में अपकमिंग फोन की भारत में कीमत का भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन iPhone 17 से भी महंगे हो सकते हैं। दोनों ही मॉडल में दमदार Hasselblad कैमरा सिस्टम, बड़े बैटरी व क्षमता वाले डिस्प्ले और हाई-एंड चिपसेट्स दिए गए हैं। खासकर 200MP वाला कैमरा और 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग इसे फोटो और वीडियो प्रेमियों के लिए खास बनाते हैं।आइए अब इनके फीचर्स और प्राइस के बारें में विस्तार से जानें।

Oppo Find X9 सीरीज की कीमत (संभावित)

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X (Twitter) पर Oppo Find X9 सीरीज की कीमतों को शेयर किया है। लीक के अनुसार, Find X9 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹74,999 हो सकती है। वहीं, Find X9 Pro की कीमत करीब ₹99,999 बताई जा रही है। बता दें, एप्पल ने सितंबर 2025 में आईफोन 17 को 82,900 रुपए की कीमत पर पेश किया था। मतलब प्रो मॉडल की कीमत आईफोन 17 से अधिक हो सकती हैं।

हालांकि, ये अभी अनुमानित कीमतें हैं, इसलिए फोन के आधिकारिक बिक्री पर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव संभव है।

Oppo Find X9 सीरीज के फीचर्स (संभावित)

Find X9 में 6.59-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2760×1256 रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स तक जाती है, और 3840Hz PWM डिमिंग फ्लिकर को कम करने में मदद करती है।

डिज़ाइन के मामले में फोन में फ्लैट एल्यूमिनियम फ्रेम और मैट ग्लास बैक दिया गया है, जो Titanium Grey, Space Black, और Velvet Red रंगों में उपलब्ध होगा। फोन को IP66, IP68, और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी दोनों से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है।

Oppo एक बार फिर कैमरा हार्डवेयर पर ज़ोर दे रहा है। फोन में नया Hasselblad Master Camera System है, जिसमें 50MP Sony LYT-808 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। इसके अलावा एक 2MP True Color Camera भी है जो एंबियंट लाइट सेंसिंग के लिए है।

अंदर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो 32% तक CPU परफॉर्मेंस बूस्ट और 55% कम पावर खपत का दावा करता है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.99mm है और इसमें 7025mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड, 50W वायरलेस, और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Find X9 Pro की खासियतें

Find X9 Pro में 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले, वही Dimensity 9500 प्रोसेसर, अधिकतम 16GB RAM और 512GB स्टोरेज, तथा बड़ी 7500mAh बैटरी मिलती है।

इसका सबसे बड़ा आकर्षण है 200MP Hasselblad टेलीफोटो कैमरा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और Samsung HP5 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक कस्टम 1/1.28-इंच मेन कैमरा दिया गया है जो Real-Time Triple Exposure तकनीक का उपयोग करता है। यह फोन 4K 120fps Dolby Vision HDR वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story