Oppo Find X9: नए Velvet Red कलर वेरिएंट में हुआ उपलब्ध, जानें कीमत, बैंक ऑफर्स और और फीचर्स

Oppo Find X9 Velvet Red Color Variant Available In India
X

Oppo Find X9 Velvet Red Color Variant Launched In India

Oppo Find X9 का नया Velvet Red कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है, जसकी 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹74,999 है। बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध है। जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और उपलब्धता।

Oppo ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X9 का नया और लिमिटेड Velvet Red कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। नवंबर के अंत में टीज किए गए इस स्टाइलिश कलर को खासतौर पर प्रीमियम फिनिश पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। यह नया विकल्प केवल 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और देशभर के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स व ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है।

Oppo Find X9 Velvet Red की भारत में कीमत और उपलब्धता

नया Velvet Red वेरिएंट भारत में ₹74,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह Oppo India ई-स्टोर, Flipkart और अधिकृत रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ इसकी इफेक्टिव कीमत ₹67,499 तक हो सकती है, जिसमें एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल हैं। यह विकल्प पहले से उपलब्ध Titanium Grey और Space Black शेड्स में जुड़ गया है।


बैंक ऑफर्स और लाभ

  • 10% तक इंस्टेंट कैशबैक
  • 24 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI
  • Cashify और Servify के साथ एक्सचेंज बोनस
  • पार्टनर फाइनेंस कंपनियों के साथ Zero Down Payment सुविधा

Oppo Find X9 सीरीज के साथ 180 दिनों की हार्डवेयर रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिलती है। इसके अलावा, ग्राहकों को 3 महीने की Google Gemini Pro एक्सेस और Jio पोस्टपेड ₹649+ प्लान पर ₹2,250 तक के फायदे भी मिलते हैं। 18–25 आयु वर्ग के Jio यूजर्स को 18 महीने की Gemini Pro एक्सेस फ्री दी जाएगी।

Oppo Find X9 Specifications (Velvet Red Edition)

डिस्प्ले

6.59-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसेसर

MediaTek Dimensity 9500

RAM / Storage

12GB RAM + 256GB

OS

Android 16 आधारित ColorOS 16.0

बैटरी

7,025mAh सिलिकॉन-कार्बन

चार्जिंग

80W वायर्ड, 50W वायरलेस, 10W रिवर्स

रियर कैमरा

50MP + 50MP + 50MP + 2MP (Hasselblad ट्यूनिंग)

फ्रंट कैमरा

32MP

सुरक्षा

इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर

रेटिंग

IP66 / IP68 / IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story