Oppo Find X9 और X9 Pro भारत में हुए लॉन्च: जानिए 200Mp कैमरा फोन की खासियत और कीमत

Oppo Find X9, Find X9 Pro launched in India
X

Oppo Find X9, Find X9 Pro launched in India

Oppo Find X9 और X9 Pro भारत में लॉन्च हो गए है। इसकी शुरुआती कीमत ₹74,999 रखी गई है। प्रो मॉडल में 200MP कैमरा, 7,500mAh बैटरी के साथ दमदार प्रोससेर मिलता है।

Oppo ने आधिकारिक रूप से 2025 के अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 और Find X9 Pro भारत में लॉन्च कर दिए हैं। नई सीरीज में डिजाइन, परफॉर्मेंस और इमेजिंग में बड़े अपग्रेशन शामिल हैं। खासकर Hasselblad कैमरा पार्टनरशिप के साथ। कंपनी ने दोनों फोन में पावरफुल 7,000mAh से अधिक की बैटरी दी है। यहाँ हम Find X9 और Find X9 Pro दोनों फोन का इंडिया प्राइस, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर के बारें में विस्तार से जानेंगे।

Oppo Find X9: स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X9 में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K (2760x1256) का रेज़ोल्यूशन , 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 फ्रंट प्रोटेक्शन से प्रोटेक्टेड है। डिवाइस मीडियाटेक के नए 3nm डाइमेंशन 9500 चिपसेट द्वारा पावर्ड है, जो 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 7,025mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

पीछे की तरफ, Find X9 में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony LYT-808 मुख्य सेंसर (f/1.6, OIS), 50MP Samsung JN5 अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.0), और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा शामिल है।

Oppo Find X9 Pro: स्पेसिफिकेशन

प्रीमियम फाइंड एक्स9 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 6.78-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित है। यह उसी मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट द्वारा संचालित है, लेकिन 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

फाइंड एक्स9 प्रो में 7,500mAh की बैटरी भी है, जो बेस वेरिएंट के समान 80W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। प्रो मॉडल में कैमरा अपग्रेड ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। 50MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए उपयुक्त है।

कीमत और उपलब्धता

ओप्पो ने Oppo Find X9 को ₹74,999 की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹84,999 रखी गई है।

वहीं, Oppo Find X9 Pro को सिंगल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है। दोनों स्मार्टफोन 21 नवंबर से Flipkart, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म और बड़े ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story