Oppo F31 5G, F31 Pro 5G और F31 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और पूरे फीचर्स

Oppo F31 5G सीरीज भारत में लॉन्च हुई।
Oppo ने हाल ही में भारत में अपनी नई F31 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में तीन फोन Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G, और Oppo F31 Pro+ 5G शामिल हैं। ये सभी डिवाइस 7,000mAh की दमदार बैटरी से लैस हैं तथा 50MP के रियर कैमरे के साथ OIS सपोर्ट देते हैं। बजट से लेकर मिड‑रेंज तक के शौकीन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए ये फोन कैमरा, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस तीनों में संतुलन लाते हैं।
भारत में इनकी कीमतें लगभग ₹22,999 से और टॉप मॉडल ₹34,999 तक पहुँचती हैं। F31 5G बेसिक वेरिएंट से ही आकर्षक फीचर्स के साथ आता है, जबकि Pro व Pro+ मॉडल्स बेहतर स्क्रीन, ज़्यादा RAM/स्टोरेज, और उच्च‑लेवल प्रोसेसर ऑप्शन के साथ अपग्रेड किए गए हैं। नीचे जानिए इन तीनों मॉडलों के पूरे फीचर्स, कीमतें दी है।
Oppo F31 5G सीरीज की कीमत
Oppo F31 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन शामिल है। इसके बेस वेरिएंट Oppo F31 5G की शुरुआती कीमत ₹22,999 रखी गई है, जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसका 256GB वेरिएंट ₹24,999 में मिलेगा। यह फोन मिडनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन, और ब्लूम रेड जैसे तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी।
वहीं, Oppo F31 Pro 5G की कीमत ₹26,999 से शुरू होती है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, ₹28,999 में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, और ₹30,999 में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह मॉडल डेज़र्ट गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध रहेगा, और इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।
सबसे पावरफुल वेरिएंट Oppo F31 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत ₹32,999 है, जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का वेरिएंट ₹34,999 में उपलब्ध होगा। यह फोन जेमस्टोन ब्लू, हिमालयन व्हाइट, और फेस्टिव पिंक रंगों में आएगा, और इसकी बिक्री भी 19 सितंबर से शुरू होगी। ये सभी फोन Oppo की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, Amazon, और देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदे जा सकेंगे।
Oppo F31 5G के फीचर्स
Oppo F31 5G एक पावरफुल और स्टाइलिश स्मार्टफोन है, जिसे खास उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं। इसमें 6.5-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और AGC DT-Star D+ प्रोटेक्शन से लैस है।
फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है, जो स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे यह जल्दी चार्ज होकर लंबे समय तक चलता है।
कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर है, वहीं फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह फोन IP69/IP68/IP66 रेटिंग और 360° आर्मर बॉडी के साथ आता है, जो इसे रोजमर्रा के उपयोग में मजबूत बनाता है। Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलने वाला यह डिवाइस लगभग 185 ग्राम वजनी है, जो हल्का और सुविधाजनक है।
Oppo F31 Pro 5G के फीचर्स
Oppo F31 Pro 5G एक बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन है। इसमें 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो एडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर, UFS 3.1 स्टोरेज और 8GB/12GB RAM का कॉम्बिनेशन मिलता है, जो इसे फास्ट और रिस्पॉन्सिव बनाता है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी + 2MP पोर्ट्रेट और 16MP फ्रंट कैमरा शामिल हैं। यह डिवाइस 7,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ आता है। Wi-Fi 6 सपोर्ट और 190-191 ग्राम वजन के साथ यह फोन परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी का अच्छा संतुलन पेश करता है।
Oppo F31 Pro+ 5G के फीचर्स
Oppo F31 Pro+ 5G सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल है, जिसमें 2.63GHz क्लॉक स्पीड वाला Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 7-सीरीज़ GPU दिया गया है। इसमें बड़ा 6.8-इंच का BOE AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 453ppi पिक्सल डेंसिटी और 1.07 अरब रंगों के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है।कैमरा सेटअप पहले जैसे ही 50MP + 2MP रियर और 16MP फ्रंट सेंसर के साथ आता है। फोन में 7,000mAh बैटरी है जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि IP69/IP68/IP66 रेटिंग इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। DCI-P3 और sRGB कलर सपोर्ट के साथ यह फोन मल्टीमीडिया के लिए बेहतरीन विकल्प है।
