Oppo Enco X3s: स्टाइलिश लुक, 45 घंटे की बैटरी, AI ट्रांसलेटर फीचर के साथ धांसू ईयरबड्स लॉन्च, कीमत है इतनी

Oppo Enco X3s Features, Specifications
X

Oppo Enco X3s ईयरबड्स 45 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च हुए। 

Oppo Enco X3s ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। स्टाइलिश लुक के साथ आने वाले यह बड्स फुल चार्ज पर 45 घंटे की बैटरी प्रदान करते है। साथ ही यह रियल टाइम AI Translate फीचर से लैस है।

Oppo Enco X3s Launched: ओप्पो ने अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Oppo Enco X3s को लॉन्च कर दिया है। यह Truly Wireless Stereo (TWS) हेडसेट 4.7 ग्राम के हल्के डिजाइन के साथ आते है। इसमें IP55 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है, जिससे यह धूल और पानी से सेफ रहते हैं।

साथ ही, इसमें ड्यूल ड्राइवर (11 मिमी + 6 मिमी) सिस्टम है। इसके अलावा, क्लीयर ऑडियो के लिए इनमें 55dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह हेडसेट 45 घंटे तक की टोटल प्लेबैक टाइम देने की क्षमता रखते है।

Oppo Enco X3s की कीमत और उपलब्धता
Oppo Enco X3s की कीमत SGD 189 (लगभग ₹12,900) है और यह Nebula Silver कलर में आधिकारिक ई-स्टोर के जरिए बेचे जा रहे हैं। कंपनी ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वह भारत में Oppo Find X9 सीरीज के साथ Enco X3s लॉन्च करेगी या नहीं, जो आने वाले हफ्तों में देश में लॉन्च होने वाली है।

Oppo Enco X3s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Enco X3s में ड्यूल डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनमें 11 मिमी और 6 मिमी यूनिट्स शामिल हैं जो कोएक्सियल सेटअप में होते हैं। ये ड्राइवर्स स्वतंत्र DACs के द्वारा हाई और लो फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करते हैं। यह हेडसेट Dynaudio द्वारा ट्यून किया गया है, और यूजर्स को चार साउंड प्रोफाइल चुनने का ऑप्शन मिलता है। इनमें Dynaudio का ऑथेंटिक लाइव मोड, प्योर वोकल्स, अल्टीमेट साउंड और थंडरिंग बास शामिल है।

नॉइज़ कंट्रोल के लिए, Oppo ने हर ईयरफोन में तीन-माइक ड्यूल-फीड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन सिस्टम फिट किया है, जो 55dB तक नॉइज़ रिडक्शन प्रदान करता है। इसके साथ ही, Real-time Dynamic ANC नामक फीचर को पेश किया गया है, जो परिस्थितियों के हिसाब से जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट या भीड़-भाड़ वाले ऑफिस में तुरंत रिस्पॉन्ड करता है। इसके अलावा, Adaptive Mode है, जो नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी लेवल्स को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करता है। माइक्रोफोन कॉल क्लैरिटी को बेहतर बनाने के लिए AI-पावर्ड नॉइज सप्रेशन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे तेज हवा में भी साफ ऑडियो मिलता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

Oppo Enco X3s में Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी है और यह LHDC 5.0, AAC और SBC कोडेक्स को सपोर्ट करता है ताकि हाई-रिज़ॉल्यूशन वायर्डलेस ऑडियो सुन सकें। इनमें एक विशेष गेम मोड भी है जो लेटेंसी को कम करता है ताकि गेमिंग का एक्सपीरियंस स्मूथ हो।

लाइव AI Translate फीचर

इतना ही नहीं इनमें लाइव AI Translate फीचर भी मिलता है, जो रियल-टाइम में और फेस-टू-फेस ट्रांसलेशन का सपोर्ट करता है। यह Oppo स्मार्टफोन्स के साथ 20 से ज्यादा भाषाओं में काम करता है। Android और iOS यूज़र्स के लिए HeyMelody ऐप कस्टमाइजेशन और अपडेट्स के लिए उपलब्ध है।

फुल चार्ज पर चलेंगे 45 घंटे

Oppo Enco X3s में ANC बंद होने पर 11 घंटे तक की प्लेबैक टाइम या ANC ऑन रहने पर 6 घंटे तक की प्लेबैक टाइम मिलती है। चार्जिंग केस के साथ कुल मिलाकर 45 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

ईयरबड्स को लगभग 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि केस को 80 मिनट में USB Type-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इन ईयरबड्स का IP55 रेटिंग है जो उन्हें धूल और पानी से सुरक्षित रखता है और प्रत्येक का वजन लगभग 4.73 ग्राम है, जबकि केस का वजन 49.02 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story